बेतिया : खुद के इलाज की फीस भरने के लिए बीमार पिता ने अपने सात माह के बेटे को बेचा
अंजलि वर्मा
बेतिया मे एक बार फिर स्वास्थ्य सुविधाओ और सिस्टम की पोल खुल गयी है. मानवता एक बार फिर कलंकित हुई है और इंसानियत शर्मसार हुआ है. जहाँ खुद के इलाज की फीस भरने के लिए एक पिता ने अपने सात माह के नवजात का सौदा करते हुए 70 हजार रूपये मे बेच दिया.
जी हाँ, पढ़ने पर यह बात आपको अटपटी सी जरुर लगी होगी, पर यह हकीकत है उस चंपारण की जहाँ से सूबे के सीएम नीतीश कुमार अपनी हर यात्रा की शुरूआत करते हैं और सात दिसम्बर से एक नई यात्रा की शुरूआत करने वाले हैं. लेकिन यात्राओ की इस धरती पर स्वास्थ्य सेवा व सिस्टम किस तरह से लचर है. यह घटना उसकी एक बानगी है. लौरिया के मिश्र टोला निवासी नन्हू राम ने ऐसा फैसला किया जिसे सुनकर हीं रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
दरअसल, अगस्त महीने मे ट्रेन से गिरकर घायल हो चुके नन्हू का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया था. काफी इलाज कराने के बाद भी उसका पैर ठीक नहीं हुआ. तब जाकर उसे बेतिया के एक नीजि नर्सींग होम मे भर्ती कराया गया. जहाँ उसे इलाज के लिए हजारो रूपये की जरूरत थी, लेकिन नन्हू की माली हालत इतनी खराब थी कि पैसा चुकाने व आगे के इलाज कराने के लिए उसे अपने कलेजे के टुकरे को बेचना पड़ा. नन्हू ने इसी नर्सींग होम मे रह रहे एक मरीज के दोस्त को अपने सात माह के बेटे को 70 हजार रूपये में बेच दिया. बकौल नन्हू ऐसा नहीं है कि वह सरकारी अस्पताल मे नहीं जा सकता था. लेकिन इलाज के दौरान सरकारी अस्पताल मे हीं नन्हू के पिता की मौत हो गयी थी. जिसके कारण वह सरकारी अस्पताल अपना इलाज कराना नहीं चाहता था. लिहाजा, उसे नीजी नर्सींग होम का सहारा लेना पड़ा. जहाँ डॉक्टर की फीस व दवा की कीमत चुकाने के लिए उसे अपने जिगर के टुकरे को बेचना पड़ा. नन्हू के घायल हो जाने के बाद उसकी पत्नी की भी मौत हो गयी. जिसके बाद नन्हू के छोटे भाई की पत्नी हीं बच्चे का देखभाल कर रही थी.
इधर, घटना सामने आने के बाद प्रशासन की तन्द्रा भंग हुयी और बेतिया डीएम ने पुरे मामले की जांच का आदेश दे दिया है. प्रशासन नन्हू के इलाज व बेचे गये बच्चे को वापस लाने की कवायद मे जुट गया है. फिलवक्त, एसडीएम सदर सुनिल कुमार व एसडीपीओ सदर ने नर्सिंग होम पहुँच नन्हू से मुकालात की और घायल नन्हू राम के समुचित इलाज की भी व्यवस्था करने का आदेश देने के साथ साथ उसके बिक्री हुए बच्चे और उसे खरीदने वाले व्यक्ति की तलाश किये जाने का निर्देश पुलिस को दिया है.
Comments are closed.