Abhi Bharat

मोतिहारी : केसरिया सीएचसी के स्थापना लिपिक संजय कुमार पांडेय का हुआ निधन, स्वास्थ्यकर्मियों ने जताई संवेदना

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) जिले के केसरिया सीएचसी में पदस्थापित स्थापना लिपिक संजय कुमार पाण्डेय अब इस दुनिया में नहीं रहे. 54 वर्षीय पांडेय की गुरुवार की अहले सुबह हृदय गति रूक जाने से मौत हो गई. बुधवार को ड्यूटी से घर लौटने के बाद वे रात्रि में खाना खाकर सो गये. गुरुवार की अहले सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया.

मृतक संजय पांडेय की फाइल फोटो

वे वर्ष 2030 में सेवानिवृत्त होने वाले थे. स्वर्गीय पांडेय अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी, दो पुत्र एवं दो पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. गुरुवार की दोपहर गंडक नदी के सत्तरघाट पर स्वर्गीय पांडेय का अंतिम संस्कार किया गया.

वहीं उनके निधन पर केसरिया सीएचसी की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्चना सहित अन्य चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

तुरकौलिया सीएचसी में शोक सभा आयोजित

स्थापना लिपिक संजय कुमार पांडेय के निधन पर तुरकौलिया सीएचसी में शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. शोक सभा में सीएचसी प्रभारी डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता, डॉ सैदुर्रहमान, डॉ रीना झा, कन्हैया कुमार, प्रभु प्रसाद, बीएचएम नौशादुल आजम, अजय कुमार,ओमकार नाथ, विद्यानंद झा, आलोक कुमार श्रीवास्तव, रामपति देवी, कौशल्या देवी, पम्मी देवी, रीना देवी, सुमित्रा देवी, रंभा देवी एवं ममता देवी सहित सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने उपस्थित होकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.