मोतिहारी : केसरिया में पूर्व सांसद मोतिउर्रहमान की 16वीं पुण्यतिथि समारोह आयोजित, एमएलसी महेश्वर सिंह ने की शिरकत
मोतिहारी में सोमवार को केसरिया मदरसा में पूर्व सांसद मोतिउर्रहमान की 16वीं पुण्यतिथि समारोह का आयोजन हुआ, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद् के सदस्य महेश्वर सिंह ने शिरकत किया.
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए विधान परिषद् सदस्य महेश्वर सिंह ने कहा कि राज्यसभा के पूर्व सांसद मरहूम मोतिउर्रहमान साहब गरीबों के सच्चे हितैषी थे. उन्होंने जीवन भर चंपारण एवं बिहार के गरीबों के उत्थान के लिए संघर्ष किया था. एमएलसी ने कहा कि पूर्व सांसद मोतिउर्रहमान अपने आप में एक विचारधारा थे, जो समाज के सभी वर्गों के विकास की नीति पर काम करते थे. विकास पर बोलते हुए एमएलसी ने कहा कि केसरिया विकास के मामले में काफी पिछड़ गया है. उन्होंने कहा कि यहां की महान जनता का सहयोग अगर भविष्य में मिला तो केसरिया को विकास के मामले में आत्मनिर्भर बनाने का काम करेंगे.
वहीं हालही में संपन्न केसरिया महोत्सव पर बोलते हुए सवालिया लहजे में उन्होंने कहा कि ये कैसा महोत्सव हुआ जिसमें पंचायती राज के प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं बुद्धिजीवियों को तवज्जो नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही निंदनीय है.
मदरसा में हुआ एजुकेशनल हॉल का शिलान्यास
इस अवसर पर स्वर्गीय पूर्व सांसद मोतिउर्रहमान की याद में केसरिया मदरसा में एक एजुकेशनल हॉल की आधारशिला भी रखी गई. जिसका शिलान्यास एम एल सी की उपस्थिति में पूर्व सांसद के पुत्र व ढाका के पूर्व विधायक फैसल रहमान ने किया. एजुकेशनल हॉल का निर्माण एम एल सी फंड से कराया जाएगा. इस दौरान पूर्व विधायक फैसल रहमान ने कहा कहा कि वे अपने पिता के बताए रास्ते पर चलकर समाज को जोड़ने का काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि केसरिया के लोगों के मान-समान के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कौमी एकता फ्रंट के अध्यक्ष वसील अहमद खान ने की, जबकि संचालन चुन्नू सिंह ने किया.
कार्यक्रम को नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद रिंकू पाठक, एमएलसी के जिला प्रतिनिधि अरुण यादव, भाजपा नेता मोहिबुल हक, कैप्टन अब्दुल हमीद,सुनील सिंह,रविंद्र सिंह बेरवार, सीताराम यादव, विश्वनाथ सिंह, शदाब खान, सीपीआई नेता नेजाम खान इत्यादि ने संबोधित किया. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट)
Comments are closed.