सीवान : तीन दिसम्बर को जिरादेई में यूनिटी एंड पिस फाउंडेशन द्वारा सद्भावना मेडिकल कैंप व शिक्षा मेला का होगा आयोजन
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही स्वयं सेवी संस्था यूनिटी एंड पिस फाउंडेशन द्वारा देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती और जिला स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिसंबर को डॉ राजेंद्र प्रसाद के पैतृक गांव जिरादेई में सद्भावना मेडिकल कैंप और शिक्षा मेला का आयोजन किया जाएगा. जहाँ लोगों की निशुल्क चिकत्सीय जांच कर उन्हें मुफ्त में दवा दी जायेगी साथ ही शिक्षा मेला में बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.
इस आयोजन के बारे में गुरुवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान बताते हुए यूनिटी एंड पीस फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर शाहनवाज आलम ने बताया कि मेडिकल कैंप में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमजद खान, कान नाक गला रोग विशेषज्ञ प्रदीप कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ मसरूर आलम, डॉ रामएकबाल गुप्ता, डॉ राशिद अली, डॉ मोहम्मद मुमताज, डॉ शहनवाज आलम, डॉ अब्दुल कलाम व डॉ वासिम उल हक़ ग्रामीणों का इलाज करेंगे और उनको मुफ्त दवा वितरण किया जाएगा. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इसके अलावे वहां पर शिक्षा मेला भी लगेगा. जिसमें बच्चों के लिए भाषण प्रतियोगिता व कैरियर के लिए काउंसलिंग की जाएगी. जिनमे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा. वहीं उपाध्यक्ष महताब आलम ने बताया कि यूनिटी एंड पीस फाउंडेशन एक गैर-सरकारी समाज सेवी संस्था है. जिसका किसी राजनीतिक दल या विचारधारा से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि समाज में समानता, अमन और भाईचारा बना रहे. हमारा एक उद्देश्य यह भी है कि रोटी, कपड़ा और मकान के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा और सम्मान समाज के हर व्यक्ति और हर तबके को मिले.
वहीं महासचिव डॉ एस राशिद अली बताया कि तीन दिसंबर के बाद अगले 22 दिसंबर को हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतिक मौलाना मजहरुल हक की जयंती के अवसर पर हुसैनगंज के फरीदपुर स्थित उनके आशियाने पर भी एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा. जहां पर भी नि:शुल्क में स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त दवा वितरित की जाएगी. मौके पर डॉ अमजद खान, डॉ मसरूर आलम आदि भी मौजूद रहें.
Comments are closed.