मोतिहारी : दहेज की बलीबेदी पर चढ़ी नवविवाहिता, सास-ससुर व पति गिरफ्तार
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव में दहेज दानवों ने दहेज में एक कार और तीन लाख रुपया नहीं मिलने पर एक नवविवाहिता की हत्या कर दी. इतना ही नहीं हिम्मत का परिचय देते हुए हत्यारों ने विवाहिता के शव को भी जला दिया. मृतका का नाम पुष्पा देवी बताया जा रहा है. मृतका महिला के मायके वालों की सूचना पर केसरिया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति सुरज पटेल, ससुर प्रमोद पटेल एवं सास सुधा देवी को गिरफ्तार कर लिया.
दो वर्ष पहले हुई थी पुष्पा की शादी
मृतका मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव निवासी मृतका की मां मालती देवी के अनुसार पुष्पा की शादी वर्ष 2021 में मठिया गांव के सुरज पटेल के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही बेटी के ससुराल वाले लगातार दहेज में कार एवं तीन लाख रुपए की मांग कर रहे थे. इसके लिए ससुराल वालों द्वारा मेरी बेटी को बार-बार प्रताड़ित भी किया जा रहा था. गुरुवार की रात्रि मेरी बेटी के पति,सास,ससुर सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को जला दिया.
पति, सास और श्वसुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
केसरिया थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की मां के आवेदन पर उसके पति, सास, ससुर एवं गोतनी सहित छः लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष के मुताबिक इस मामले में मृतका के पति, ससुर एवं सास को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी में जुटी है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.