कैमूर : धान की कटनी कर रही दो महिलाओं सहित तीन पर जंगली सियार ने हमला कर किया जख्मी
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां खेत में धान की कटनी कर रही दो महिला सहित तीन लोगों पर जंगली सियार ने हमला कर दिया और काट कर गम्भीर रूप से जख्मी कर डाला. दो का चैनपुर में इलाज चल रहा है, वहीं एक महिला को बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के इसापुर गांव के सीवान का है.
घायलों में चैनपुर थाना क्षेत्र के इसापुर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार की 35 वर्षीय पत्नी रजनी देवी और मुन्नू बिंद की 40 वर्षीय पत्नी पन्ना देवी बताई जाती है, जबकि तीसरा व्यक्ति नौघाड़ा गांव निवासी बताया जाता है. वहीं सदर अस्पताल इलाज कराने आई रजनी देवी की सास फूला कुंवर ने बताया कि इसापुर गांव के सीवान में बहुत से लोग धान की कटनी कर रहे थे, तभी धान के खेत में पहले से छिपकर बैठा जंगली सियार ने मेरी पतोह पर हमला कर दिया और बुरी से काटने लगा. वहीं बगल धान काट रहे लोगों ने शोरगुल की आवाज़ सुना तो इसे बचाने के लिए उसके पास गए, जहां सियार ने पन्ना देवी और एक आदमी पर हमला कर दिया. जिसके बाद सभी धान काट रहे लोगों ने लाठी डंडा लेकर सियार को मारने के लिए दौड़े तब सियार भाग निकला और इन सभी की जान बच गई.
घटना के बाद इलाज के लिए सभी को चैनपुर पीएचसी ले जाया गया जहां दो लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं रजनी देवी जो सियार के काटने से ज्यादा जख्मी हो गई है, जिसका इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सक द्वारा भर्ती कर महिला का इलाज किया जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.