कैमूर : शादी समारोह में गए बुजुर्ग का अगले दिन मिला शव, परिजनों ने धारदार हथियार से गोद-गोद कर मारने की जताई आशंका
कैमूर ज़िला मुख्यालय भभुआ में बीती रात एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से गोद गोद कर ह’त्या कर शव को फेंक दी गई. बुजुर्ग रात्री में एक वैवाहिक कार्यक्रम में होटल से भोजन कर अपने घर लौट रहा था, तभी आरपीएस स्कूल के समीप अज्ञात लोगो द्वारा उसकी ह’त्या कर शव फेंक दिया गया था.
परिजनों को इसकी सूचना सुबह को मिली. जिसके बाद बुजुर्ग की ह’त्या की खबर फैलते ही आस पास तथा स्थानीय लोग की भीड़ एकत्रित हो गई. स्थानीय समाज सेवी द्वारा इसकी सूचना फौरन ही भभुआ थाना को दी गई. जहां सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को देखने के बाद प्रथम दृष्टया में मौत का कारण ब्रेन हेम्ब्रेज बता कर वापस चली गई. उसके बाद जब परिजनों द्वारा शव को अंत्योष्टि हेतु स्नान के लिए ले जाया गया तो शरीर के पिछले हिस्से में काफी चोट का निशाना एवं सर के पिछले हिस्से मे चाकुओं द्वारा गोदे हुए निशान पाए गए.
वहीं परिजनों द्वारा पुनः इसकी सूचना पुलिस को दी गई. तत्काल थाना अध्यक्ष राम कल्याण यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर निरीक्षण के बाद शव को फोल्डिंग पर लाद कर पोस्टमार्टम हेतु भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना भभुआ थाना से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित आख़िलासपुर पंचायत स्थित सेमरिया बस्ती में घटित हुई. बताया जाता है कि मृतक 60 वर्षीय गणेश जायसवाल पिता स्वर्गीय रूप नारायण जायसवाल बीती रात भभुआ स्थित वैवाहिक लान राजवंती वाटिका से भोजन कर घर लौट रहे थे. तभी सेमरिया बस्ती स्थित आवास से कुछ दूरी पर आरपीएस स्कूल के समीप चाकुओं से गोद कर ह’त्या कर शव को फेंक दिया गया
इस संबंध में मृतक की पतोहू रेखा कुमारी ने बताया कि देर रात्रि करीब दस बजे के आसपास शादी लान से खाना खा कर घर लौट रहे थे तभी अज्ञात लोगों द्वारा उनके ससुर की हत्या कर दी गई. उनके शरीर पर चोट के निशान के साथ साथ सर पर चाकुओं से गोद गोद कर हत्या कर दी गई. वहीं मृतक के पैकेट से आधार कार्ड दो हज़ार रुपये एवं गाड़ी की चाभी भी छीन ले गए. वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस से ह’त्यारों की गिरफ्तारी कर कठोर कार्रवाई की मांग किया है. फिलवक्त, इस घटना को लेकर पुलीस मामले की जांच में जुट गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.