चाईबासा : पान तांती स्वांसी कल्याण समिति ने गौशाला में चलाया पत्राचार आन्दोलन एवं शिक्षा जागरुक अभियान
चाईबासा में झारखंड प्रदेश पान तांती स्वांसी कल्याण समिति की ओर से पत्राचार आन्दोलन एवं शिक्षा जागरुक अभियान के तहत चाईबासा गौशाला में निवास करने वाले पान तांती समाज के छोटे-छोटे छात्र छात्राओं को कॉपी, पेन, पेंसिल तथा रबड़ का वितरण किया गया.
इस अवसर पर झारखंड प्रदेश पान तांती स्वांसी कल्याण समिति के महासचिव विजय कुमार दास ने अभिभावकों को अपने बच्चों को भेजने हेतु कहा. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना हम अधूरे हैं, हम अपने समाज को तभी आगे ले जा सकते हैं जब हम सब शिक्षित बनेंगे. इसके लिए हमारे समाज के तमाम लोग आपके साथ हैं. समिति के महासचिव विजय कुमार दास ने समाज के लोगों को समाज के द्वारा किए गए अब तक की जानकारियां भी दी. उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश पान तांती स्वांसी कल्याण समिति के द्वारा अब तक किये गये प्रयास में पान गुरू स्व मुकुंद राम तांती की प्रतिमा स्थापना में समिति का विशेष प्रयास रहा. पान तांती समस्या पर जगह-जगह पर बैठक कर लोगों को जागरूक किया गया. कोरोना काल में समाज के लोगों को यथासंभव खाद्य सामग्री वितरण कर सहयोग करने की कोशिश की गई.
प्रत्येक वर्ष मेघावी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन हेतु प्रोत्साहित करना तथा झारखंड मंत्रीमंडल में पान और तांती दोनों एक ही है, पारित कर केन्द्र सरकार को भेजवाया गया. अनुसूचित जनजाति /अनुसूचित जाति शौध संस्थान झारखंड के द्वारा दो बार सर्वे कर पान तांती दोनों एक ही है पक्ष मे सरकार के पास भेजवाने मे सहयोग किया गया. पिछड़ी जाति आयोग के द्वारा भो पान तांती दोनों एक ही है मान कर सरकार को तांती कहे जाने वाले पान जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा देने हेतु निवेदन किया. वार्षिक मिलन समारोह सह सम्मेलन कर एकजुटता करने का प्रयास तथा समाज के वापसी विवाद को आपस मे मिटाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही समाज के असहाय लोगों को मदद करने का प्रयास करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही जागरूकता अभियान के तहत गांव-गांव जाकर छोटे छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन हेतु पेन, पेंसिल, कॉपी वितरित कर अभिभावकों को स्कूल भेजने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है. पत्राचार अभियान के द्वारा अपने मांग को पत्र के द्वारा मुख्यमंत्री को समाज के लोगों के द्वारा पत्र भेजा कर इसके निराकरण जल्द करने के लिए निवेदन किया जा रहा है.
इस अवसर पर समिति के जिलाध्यक्ष राहुल दास, नगर अध्यक्ष विकाश कुमार केशरी, समाज सेवक शंकर पान, कृप्पा शिन्दु पान, किशोर कुमार भंज के साथ समाज के कई लोग उपस्थित थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.