चाईबासा : सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में त्रिशानु राय ने उठाये कई मुद्दे
चाईबासा में गुरुवार को सड़क सुरक्षा समिति प.सिंहभूम की समाहरणालय कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला परिवहन पदाधिकारी केके राजहंस की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक में प.सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने जनहित में कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया.
जनहित में त्रिशानु राय द्वारा उठाये मुद्दों में पहला डीएवी स्कूल, चाईबासा मार्ग ” सिकुरसाई मार्ग ” तथा संत विवेका स्कूल मार्ग ” महुलसाई मार्ग ” में विभिन्न जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है. उल्लेखित मार्ग पर गड्ढे से हमेशा अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है. दूसरा प.सिंहभूम जिला के शहरी क्षेत्र क्रमशः चाईबासा तथा चक्रधरपुर में अधिष्ठापित रम्बल स्ट्रिप ” गति अवरोध ” क्षतिग्रस्त जर्जर हो गए नया रम्बल स्ट्रिप ” गति अवरोध ” की नितांत आवश्यकता है. तीसरा चाईबासा सरकारी बस स्टैंड में अधिष्ठापित जर्जर अनुपयोगी जलमीनार दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. चाईबासा सरकारी बस स्टैंड में हमेशा यात्रियों का आवागमन रहता है, बसों का भी परिचालन होता है, इसलिए मामलें पर यथोचित पहल किए जाने की नितांत आवश्यकता है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे. चौथा भगाबिला घाटी , प.सिंहभूम में आए दिन सड़क दुर्घटना होती है. ऐतिहातन भगाबिला घाटी में गति अवरोध, सांकेतिक बोर्ड आदि अधिष्ठापित करवाने की नितांत आवश्यकता है. पांचवां चाईबासा शहरी क्षेत्र जैन मार्केट चौक, सेन्ट्रल बैंक चौक, जगन्नाथ मंदिर मार्ग आदि में नवनिर्मित कालीकरण सड़कों के किनारे पेवर ब्लॉक लगाए जाने की नितांत आवश्यकता है. सड़को की ऊंचाई बढ़ जाने के कारण आए दिन स्थानीय लोग चोटिल हो रहे हैं. और छठा सदर अस्पताल चाईबासा, पूरे प.सिंहभूम जिले के लिए संजीवनी है. आपातकालीन सेवा कक्ष के समक्ष जल जमाव की स्थिति बनी हुई है, बरसात में मिट्टी गीला होने के कारण कीचड़मय हो गया है. यह ओपीडी, रक्त केन्द्र, कौशल नर्सिंग छात्रावास आदि जाने का भी मार्ग है. आए दिन मोटरसाइकिल सवार भी उधर से गुजरने के प्रयास में चोटिल हो रहे है. नगर परिषद , चाईबासा के द्वारा उल्लेखित मार्ग पर फेवर ब्लॉक अधिष्ठापित करवाया गया था, किंतु वाहनों के अत्याधिक दबाव के कारण वर्तमान में गड्ढों का रूप ले लिया है. विशेष कर रोगी, वृद्ध, महिला, दिव्यांग लोगों, कौशल नर्सिंग कॉलेज में अध्ययनरत छात्राएं तथा चिकित्सक एवं अस्पताल कर्मी को इस जल जमाव कीचड से हो रही परेशानी पर यथोचित पहल करते हुए मार्ग को जनहित में दुरुस्त करवाया जाए, रहें.
मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशिन्द्र कुमार बड़ाईक, चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा, जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सुधीर कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर दास सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य, विभिन्न संबंधित विभाग के पदाधिकारी, कनीय अभियंता, बस ओनर एसोसिएशन के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.