गोपालगंज : आठवीं क्लास की छात्रा की संदिग्ध स्थिति में मौत, मां के आवेदन पर सात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज
गोपालगंज में कटेया थाना के बेलौरा गांव में 16 वर्षीय युवती की संदिग्ध स्थिति में मौत इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. मृतका कवीता कुमारी आठवी क्लास की छात्रा थी.
मिली जानकारी के अनुसार बेलौरा गांव के परमा यादव की पुत्री का बुधवार की देर रात में मौत हो गई. कवीता कुमारी अपने पुराने कटरैन के घर गई थी, जिसमें जलावन इत्यादि समान रखा हुआ था. उसके बाद वह काफी देर तक वापस घर नहीं आई तो परिजन उसे खोजते हुए वहां गये तो उसे मृत पाया. परमा यादव सूरत में ठीकेदारी का काम करते है. परमा यादव के पांच संतानो में कविता तीसरी संतान थी. इसकी मौत के बाद परिवार में दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है. पिता गांव से बहार अपने कार्य क्षेत्र में है. वहीं माता निर्मला देवी का रो-रो कर बुरा हाल है.
गुरुवार को मां निर्मला देवी के आवेदन पर नन्दलाल यादव सहित सात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. विदित हो कि परमा यादव और नन्दलाल यादव भाई हैं, जिनमें पूर्व से विवाद चलता आ रहा है. हत्या के आरोप के बाद कटेया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया. इस संबंध में कटेया थाना प्रभारी छोटन कुमार ने बताया कि मामलें की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएगा उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.