गोपालगंज : शार्ट-सर्किट से आग लगने से दो घर जलकर हुए राख, लाखों की संपति का नुकसान
गोपालगंज में कटेया नगर के वार्ड 5 में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगने से दो घर जलकर राख हो गए, जिसमें मवेशियों सहित लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटेया नगर वार्ड 5 निवासी हसन देवान के घर में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. जिससे उनका फुस का घर धु धु कर जलने लगा. अभी अगल-बगल के लोग कुछ समझ पाते. आग विकराल रूप धारण कर बगल के रुबेदा खातून के घर को भी अपने आगोश में ले लिया. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड व अंचल पदाधिकारी को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया.
जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक हसन देवान का एक बकरा, 11 मुर्गी, 4 हजार रुपये नगद, अनाज, कपड़ा एवं रुबेदा खातून के घर में रखे पांच हजार रुपये नगद, पॉर्चुन का सामान, अनाज, कपड़ा सहित लाखों रुपए की संपत्ति जल कर राख हो गई. साथ ही हसन देवान की गाय भी बुरी तरह झुलस गई. वहीं घटना की जांच करने पहुंची अंचलाधिकारी व स्थानीय कर्मचारी मुमताज अहमद के द्वारा पीड़ितों को नियमानुसार मुआवजा देने की बात कही गई. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.