Abhi Bharat

बेतिया : हजारी पशु मेला ग्राउंड से अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस-पब्लिक में मुठभेड़, कई लोग घायल

अंजलि वर्मा

बेतिया में बुधवार को बेरिया राज के हजारी पशु मेला ग्राउंड से अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकारियों ने जमकर पत्थराव किया. पत्थराव के कारण करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. वहीं पुलिस ने बी पत्थराव कर रहे लोगों पर जमकर लाठीयां भांजी.

बताया जाता है कि पुलिस ने अतिक्रमणकारियों को लाठी के जोड़ पर काफी दूर खदेड़ ददिया. जिसके कारण कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मची रही. लेकिन प्रशासनिक तैयारी के आगे अतिक्रमणकारियों का विरोध काम नहीं आया. भारी संख्या में महिला-पुरूष जवानों के अलापे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की मुस्तैद रहे. देखते-ही-देखते हजारी पशु मेला ग्राउंड में अतिक्रमित कर बने दर्जनों कच्चे-पक्के मकानों बुलडोजर चल गया. अतिक्रमण हटाने का सबसे पहले पुलिस लाइन के पूरब हजारी पशु मेला ग्राउंड में अतिक्रमण कर घर बनाये ठेकेदार विनोद गिरी के घर पर पहला बुलडोजर चला. इस दौरान करीब एक दर्जन कच्चे व पक्के मकानों पर बुलडोजर चलाया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान चिख-पुकार मची रही. क्या महिलाएं हो या बच्चे. सभी अतिक्रमण हटाने का विरोध करते रहे. लेकिन प्रशासन की तैयारी के आगे उनकी एक नहीं चली.

वर्षों से बसा-बसाया आसियाना उनकी आंखों के सामने ही ध्वस्त हो गया. हालांकि लोगों के विरोध के कारण प्रशासन निर्धारित समय से अतिक्रमण नहीं हटा सका. अतिक्रमण हटाने का काम करीब दो बजे दिन से शुरू हुआ. करीब तीन घंटे तक चलता रहा. इस दौरान दर्जन भर घरों को तोड़ दिया गया. इस दौरान प्रशिक्षु आइएएस लोकेश कुमार मिश्र, एसडीएम सुनील कुमार, बेतिया राज प्रबंधक मृत्युंजय कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार झा, नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान व रमेशचन्द्र उपाध्याय सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

 

You might also like

Comments are closed.