कैमूर : भाजपा किसान मोर्चा ने किसानों की मांगो को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
कैमूर में भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकारणी सदस्यों का शिष्ट मंडल भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विमलेश पांडेय के नेतृत्व में कैमूर जिलाधिकारी सावन कुमार को किसानों की समस्या को लेकर मांग पत्र सौंपा है.
मांग पत्र में मुख्य रूप से कैमूर जिले के किसानों के धान अधिप्राप्ति क्रय केंद्र के द्वारा पूर्व की खरीदारी व्यवस्था को किसान विरोधी व्यवस्था बताते हुए कहा कि फर्जी तरीके से किसानों का निबंधन किया गया है. जिसे दूर करने के लिए किसानों को नए केवाईसी के साथ सहकारिता बैंक में किसानों को बुलाकर भुगतान किया जाए. इन अनियमितताओं के साथ रोक लगाकर पारदर्शिता लाते हुए किसानों को ससमय भुगतान करने के की मांग की गई. साथ ही फर्जी किसानों का किसान पंजीकरण द्वारा धान खरीदारी पर रोक लगाने, सहकारिता बैंक में किसानों को बुलाकर भुगतान किसानों के बैंक खाता का नया केवाईसी कराने और अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज एवं परिमार्जन संबंधित समस्याओं का तत्काल निष्पादन किए जाने की मांग की गई.
इस मौके पर उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता ध्रुव तिवारी, किसान नेता अनिल सिंह, पशुपति नाथ व पारस सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.