सीवान : उदयगामी सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ छठ महापर्व
सीवान के बड़हरिया प्रखंड में उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का आज समापन हो गया. प्रखंड के कोइरीगांवा, बड़हरिया, हरदिया, योगापुर, तिलसंडी, यमुना गढ़ स्थित छठ घाटों के साथ के साथ अलग-अलग गांव में छठ पूजा के लिए तालाबों के किनारे बने घाटों पर व्रती महिलाओं और उनके परिवार के सदस्यों ने उदयगामी सूर्य की पूजा की और चार दिन तक चलने वाले इस महापर्व का पारण किया.
घाटों पर सुबह से ही छठ व्रती और छठी मैया के भक्त भगवान भास्कर के उदय का इंतजार कर रहे थे. सूरज के उदय के साथ ही व्रतियों ने घुटने भर पानी में उतर कर उन्हें अर्घ्य समर्पित किया और इसके साथ ही अपने 36 घंटे के निर्जला व्रत का समापन किया. इस दौरान श्रद्धालु व्रतियों में खासा उत्साह देखने को मिला.
बताते चले की चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत 17 नवंबर को नहाय खाय के साथ शुरू हुई थी. उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने वाली व्रतियों ने नाक से लेकर माथे तक एक दूसरे को सिंदूर लगाया और भगवान भास्कर से अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना की और अर्घ्य देने के बाद सभी श्रद्धालु घाटों से अपने घरों की तरफ लौट गए. वहीं लगभग प्रखंड के सभी छठ घाटों पर सुरक्षा का खासा इंतजाम किया गया था तो सभी छठ पूजा समिति द्वारा घाटों को पूरी तरह बैलून और फूलों से सजाया गया था तथा लाइटिंग की व्यवस्था भी की गई थी. वहीं यमुनागढ़ स्थित कोइरीगांवा छठ घाट पर युवाओं द्वारा छठ व्रतियों के लिए रसगुल्ला का पॉकेट एवं चाय का वितरण किया जा रहा था. यमुनागढ़ स्थित छठ घाटों पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किया गया था. एसआई ज्ञानप्रकाश, एएसआई राजकुमार कश्यप, एएसआईअशोक कुमार गहलोत पुलिस बल के साथ सुबह तक मौजूद दिखे तो अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष पंकज कुमार यमुनागढ़ सहित विभिन्न छठ घाटों पर सुबह से ही घुम कर निरीक्षण करते रहे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.