सीवान : डूबते सूर्यदेव को पहला अर्घ्य देकर व्रतियों ने मनाया छठ महापर्व
सीवान में बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगांवा नगर पंचायत के यमुनागढ़ स्थित घाटों समेत विभिन्न छठ घाटों पर लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ व्रत के तीसरे दिन रविवार को पहला अर्घ्य दिया गया. शाम के समय डूबते भगवान सूर्य को तालाबों के किनारे जल चढ़ाया गया.
यमुनागढ़ सहित प्रखंड के विभिन्न जलाशयों के किनारे सैकड़ो श्रद्धालुओं ने अस्त होने वाले भगवान सूर्य का अर्घ्य दिया और पूजा अर्चना की. चार दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान के अंतिम दिन सोमवार को व्रती सुबह उगते सूरज को अर्घ्य अर्पित करेंगे. वहीं अन्न दिहले, धन दिहले, वंश दिहले, वंश बढईलेना, बबुआ होई हमके ट हम छठ करबो ना जैसे मंगल गीत गाते हुए महिलाएं आज अपनी संतान और घर परिवार के सुख सौभाग्य की कामना रखते हुए छठी मैया की विशेष रूप से पूजा की.
बता दें कि छठ के तीसरे महापर्व को लेकर सभी घाटों पर सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया था. कोइरीगांवा स्थित घाटों को पूरी तरह से सजाया गया था. पूरी लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी, ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. विभिन्न छठ घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. वहीं बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, अंचल अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने यमुनागढ़ सहित विभिन्न छठ घाटों पर घूम कर सुरक्षा का जायजा लिया,
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ वाल्मीकि, भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रहीमुद्दीन खान, फैक्स अध्यक्ष विद्याभूषण वर्मा, वार्ड पार्षद गुडु सोनी, मण्डल महामंत्री मनोज कुशवाहा, रमेश वर्मा, पूर्व मुखिया वीरेंद्र शाह व प्रेम प्रकाश सोनी समेत सामाजिक कार्यकर्ता घाटों की सुरक्षा को लेकर नजर बनाए हुए थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.