Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया के यमुनागढ़ पर भव्य शिव चर्चा आयोजित

सीवान में बड़हरिया प्रखंड के यमुना गढ़ स्थित देवी मंदिर के प्रांगण में रविवार को विशाल एकदिवसीय शिव चर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुष शिव शिष्यों ने भाग लिया, वहीं दर्जनों लोगों ने देवाधीदेव महादेव का शिष्य बनकर खुद का अहो भाग्य माना.

एकदिवसीय शिव चर्चा में स्थानीय एवं दूसरे जिले के गुरु भाई बहनों ने अपने विचार एवं भजन प्रस्तुत कर लोगों को गुरु के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित किया.

मौके पर सहरसा से आए परमेश्वर गुरु भाई ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि गुरु भ्राता साहब हरिंद्रानंद जी ने हम लोगों को बताया है कि शिव जगत गुरु है. अर्थात संसार में जितने भी लोग हैं, सभी उनके शिष्य हैं. हम सदियों से उनका भगवान भाव से पूजा अर्चना करते आ रहे हैं. यदि हम उन्हें गुरु भाव से याचना पूर्वक दया मांगे तो हमारा कल्याण निश्चित होगा. हम लोगों का पहला कार्य है. अपने आसपास के लोगों को प्रेरित कर उन्हें भी जागृत करना और शिव शिष्य परिवार का विस्तार करना.

कार्यक्रम में मंच का संचालन गुरु भाई कल्याण वर्मा जी ने किया. मौके पर हृदया जी, टुनटुन जी, धनकिशोर जी, राजकिशोर जी व नीतीश कुशवाहा सहित हजारों महिला पुरुष गुरुभाई उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.