बेगूसराय : लूट की योजना बनाते तीन अपराधी गिरफ्तार, तीन लोडेड देसी कट्टा, दो देसी पिस्टल, दो मैगजीन और 42 जिन्दा कारतूस बरामद
बेगूसराय में पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन लोडेड देसी कट्टा, दो देसी पिस्टल, दो मैगजीन और 42 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं.
बताया जाता है कि समस्तीपुर पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि नावकोठी थाना क्षेत्र अन्तर्गत टुना सिंह इण्टर कॉलेज कैम्पस में अपराधियों के द्वारा किसी बैंक लूट की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बनाया जा रहा है. जिसके बाद एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर रोसड़ा एसडीपीओ एवं समस्तीपुर डीआईयू से समन्वय स्थापित करते हुए एसडीपीओ बखरी चंदन कुमार के नेतृत्व में परशुराम सिंह थानाध्यक्ष नावकोठी, अमितकांत ओपी अध्यक्ष एफसीआई रंजन कुमार ठाकुर थानाध्यक्ष निमाचॉदपुरा थाना, सोनू कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार नावकोठी थाना, सशस्त्र बल नावकोठी थाना, जिला आसूचना इकाई एवं चीता बल की टीम के द्वारा छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में तीन अपराधी मोटरसाईकिल से भागने में सफल रहे जबकि तीन अपराधियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से तीन लोडेड देसी कट्टा, दो देसी पिस्टल, दो मैगजीन एवं कुल 42 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों से पुछताछ में अपना अपराध स्वीकर करते हुए बताया गया कि नावकोठी थानान्तर्गत पहसारा ग्रामीण बैंक के बंद होते ही डकैती करने की योजना बनाई जा रही थी.
वहीं एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि डकैती की योजना बनाने में शामिल फरार हुए तीन अपराध कर्मियों की भी पहचान स्थापित कर ली गई है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. ससमय पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के कारण बैंक लूट की घटना को विफल करते हुए अपराधियों को अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. एसपी ने कहा कि छापेमारी टीम में शामिल सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.