सीवान : यूको बैंक के सीएसपी से 70 हजार नगद समेत तीन लाख की लूट, नकाबपोश लुटेरों ने दिया घटना अंजाम
सीवान में बड़हरिया थाना क्षेत्र के पुरैना बाजार के ग्रामीण बैंक के नीचे स्थित यूको बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में बुधवार को नकाबपोश लुटेरों ने काउंटर में रखें 70 हजार नगद समेत तीन लाख रुपए का समान लूट लिया. लुटेरे ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक का तीन लैपटॉप, एक टैबलेट, एक टैब, एक डेस्क टैब, समेत तीन मोबाइल भी लूट ले गए. घटना के अंजाम देने के बाद लुटेरे हथियार लहराते हुए पलटूहाता की तरफ फरार हो गए.
बता दें कि बड़हरिया थाना क्षेत्र कन्हौली गांव निवासी सुरेश सिंह का पुत्र संजय कुमार सिंह पुरैना बाजार पर यूको बैंक की सीएसपी खोले हुए है. बुधवार को 12:45 बजे वे रुपए की जमा एवं निकासी कर रहे थे. इसी बीच दो अपाची बाइक पर पहुंचे चार नकाबपोश लुटेरों ने ग्राहक सेवा केंद्र में धावा बोल दिया और ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारी समेत वहां पर मौजूद एक दो ग्राहकों को हथियार और चाकू के बल धमकाते हुए कैश काउंटर में रखे 70 हजार नगद तीन लैपटॉप, एक टैबलेट, एक टैब, एक डेस्क टैब समेत तीन मोबाइल आदि लूट लिए. इसके बाद वे हथियार लहराते हुए पलटूहाता की तरफ फरार हो गए.
लुटेरों के फरार होने पर ग्राहक सेवा केंद्र में मौजूद लोगों के शोर मचाने पर पहुंची भीड़ ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी प्राप्त कर छानबीन में जुट गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही जामो थाना क्षेत्र की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच जगह-जगह तलाशी शुरू कर दिया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.