बेतिया : विधायक विनय बिहारी सहित सात लोगों पर तोड़फोड़ और चोरी की प्राथमिकी दर्ज
अंजलि वर्मा
बेतिया में विधायक विनय बिहारी समेत सात लोगों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. विधायक सहित सभी लोगों पर पद्मावती फिल्म के विरोध में सोमवार को निकली रैली और बंद के दौरान महावत टोली के एक मोबाइल दुकान में तोड़फोड़ करने के आरोप है. मामले में विधायक समेत सात लोगो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है.
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि दुकानदार ताहिर खान की शिकायत पर दंगा करने, गैर कानूनी जुटाव करने व चोरी की धारा में कांड दर्ज हुआ है. जिसमे लौरिया विधायक विनय बिहारी, गनौली के मुखिया उमाकांत सिंह, मठिया के मुखिया संजय सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रिंकी गुप्ता उर्फ कुमार गौरव, कांग्रेस नेता रविन्द्र सिंह, बलवंत सिंह व ठेकेदार राकेश सिंह को नामजद किया गया है.
दुकानदार ने आरोप लगाया है कि वह एक आरजेडी का कार्यकर्ता है. जुलूस के समय वह अपनी दुकान पर बैठा था. जुलूस का नेतृत्व विनय बिहारी कर रहे थे. जुलूस में शामिल लोग दुकान में घुस कर तोड़फोड़ करने लगे और जान से मारने की धमकी दी. वहीं हमलावर जाते वक्त 50-60 पीस पुराना मोबाइल व लैपटॉप भी उठाते ले गए.
Comments are closed.