सीवान : बड़हरिया में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ मोहर्रम का जुलूस
सीवान के बड़हरिया प्रखंड में हजरत हसन हुसैन की सच्चाई के प्रति बलिदान की याद में मुहर्रम पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया अखाड़ों में युवाओं ने एक से बढ़कर एक खेल दिखाकर अपनी कला कौशल का प्रदर्शन किया. मोहर्रम के जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा. मुहर्रम पर्व शांति और सौहार्द पूर्ण माहौल में अकीदत के साथ मनाया गया.
इस अवसर पर विभिन्न अखाड़ा कमेटी की ओर से निकाले गए ताजिया जुलूस में लोगों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए. वहीं अखाड़ा नंबर एक माधोपुर द्वारा (फाइटर राफेल) का जुलूस में प्रदर्शन लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा. ज्यादा भीड़ उसी अखाड़ों के साथ फाइटर राफेल को देखने के लिए चल रही थी. इस प्रकार बड़हरिया पुरानी बाजार, मुर्गिया टोला, हबीबपुर, रानीपुर, लोवान, कुंडवा,समेत दर्जनों यहां आने वाली अखाड़ा द्वारा एक से बढ़कर एक करतब दिखाए जा रहे थे. जुलूस में शामिल लोगों के हाथों में अलम लहराते हुए हजरत इमाम हसन हुसैन की याद में या हसन या हुसैन या अली सहित अन्य नारे लगा रहे थे.
अखाड़ों में इस बार पुलिस और प्रशासन की गाइड लाइन के रूट अनुसार प्रत्येक अखाड़ा के साथ जुलूस को गंतव्य स्थान कर्बला तक पहुंचाने के लिए पुलिस बल मौजूद रहे. एसआई अमित कुमार वर्मा, एसआई पंकज कुमार पाण्डेय, एसआई राम विनय शर्मा, एसआई भारती कुमारी, सोनम कुमारी, दुर्गा कुमारी, एएसआई राजकुमार कश्यप, शशि भूषण सिंह अलग-अलग अखाड़ों के साथ चल रहे थे तो वही अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, राजस्व अधिकारी राकेश आनंद लकड़ी दरगाह में मौजूद थे, तो प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार, अजय कुमार वर्मा कर्बला बाजार मौजूद थे.
वहीं इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, थाना प्रभारी पंकज कुमार पुलिस बल के साथ सभी अखाड़ों का भ्रमण करते रहे. पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच सभी अखाड़े अपने रूट होते हुए कर्बला पर पहुंचे, जहां सभी अखाड़ों का मिलान हुआ. जुलूस में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसको लेकर अखाड़ा कमेटी के लोग मुस्तैदी से लगे रहे. देर शाम मुहर्रम का जुलूस सकुशल संपन्न होने पर पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.