सीवान : छात्रों से शौचालय की सफाई मामले में डीईओ ने प्रधानाध्यापक से मांगा स्पष्टीकरण
सीवान में बड़हरिया प्रखंड अंतर्गत कोइरी गावां स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश सिंह के द्वारा 8 जून को विद्यालय के छात्रों से शौचालय की सफाई कराई जा रही थी, जिसका वीडियो किसी के द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई थी, जिसके बाद विद्यालय के छात्रों द्वारा शौचालय साफ करते हुए वीडियो के आधार पर मीडिया में खबर प्रकाशित की गई थी. जिससे शिक्षा विभाग की काफी फजीहत हुई थी.
प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कोइरी गांवा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश सिंह से इस मामले में अपना स्पष्टीकरण की मांग की है.
अपने विभागीय पत्र में कहा है कि आपके द्वारा विद्यालय के छात्रों से शौचालय की सफाई कराई गई है. विभागीय निर्देशानुसार शौचालय की सफाई करना है, लेकिन यह निर्देश नहीं है कि विद्यालय के छात्रों से शौचालय की सफाई करना है. किसी भी परिस्थिति में शौचालय की सफाई छात्र से नहीं कराना है. आपके द्वारा छात्रों से शौचालय की सफाई करा कर शिक्षा विभाग के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन किया गया है, क्यों नहीं इसके लिए आपके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ की जाए. आप को निर्देश दिया जाता है कि पत्र प्राप्ति के दो दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराएं अन्यथा विलंब की स्थिति में आगे कार्रवाई की बाध्यता होगी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.