Abhi Bharat

हजारीबाग : शराब बंदी के लिए लोगों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

फलक शमीम

झारखण्ड के हजारीबाग में राम नगर के शिव दयाल नगर वासियों ने शराब बंदी के लिए सोमवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस अभियान के तहत मोहल्ले के सैकड़ो लोगों ने घूम घूम कर लोगों से शराब बंदी के लिए हस्ताक्षर करवाया. लोग राम नगर चौक पर शराब दुकान होने से काफी नाराज और परेशान हैं.

बताया जाता है कि राम नगर चौक पर शराब की दुकान बंद करने के लिए सोमवार को लोगो ने एकबार फिर से हस्ताक्षर अभियान चलाया. जिसमे सैकड़ों मोहल्ले वासी पुरुषों, महिलाओं के अलावा रामनगर के सभी दुकानदारों ने अपने अपने हस्ताक्षर किये और शराब दुकान को जल्द से जल्द बंद करवाने के सम्बन्ध में अपनी अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. हस्ताक्षर अभियान के दौरान कई महिलाओं ने बताया कि उन्हें अब संध्या के बाद घर से निकलने में डर लगता है. नमक या बच्चों के दूध तक घट जाने पर भी वह घर से नहीं निकलती. कुछ महिलाओं ने कहा कि उन्हें अपनी बालकनी से भी संध्या में निकलना दुश्वार हो जाता है. जो कि हमलोगों के लिए शर्मनाक है.

एकबार पुनः यहाँ के वासी एक जुट होकर डीसी, एसडीओ सहित सीएम को इस हस्ताक्षर युक्त आवेदन को देंगे. यहाँ के युवाओं ने उम्मीद जताई कि इस बार शराब दुकान बंद होगी. अगर ऐसा नहीं किया गया तो यहाँ के युवा और महिलाएं सड़क पर उतर कर शराब दुकान बंद के लिए आंदोलन करेंगे.

You might also like

Comments are closed.