नालंदा : व्यवसायी के बंद पड़े घर से 22 लाख की भीषण चोरी, भतीजा से मिलने गए थे रांची

नालंदा में सोहसराय थाना क्षेत्र के श्रृंगारहाट चौधरी टोला मोहल्ला में सक्रिय बदमाशों ने बंद पड़े व्यवसायी के घर को अपना निशाना बनाते हुए कमरे का गोदरेज तोड़कर दो लाख नगदी समेत 22 लाख जेवरात को चुरा लिया. घटना रामचंद्रपुर बस स्टैंड के समीप पाल होटल की मालिकन वीणा देवी के घर घटी है.

पीड़िता की पुत्री युशी गुप्ता ने बताया कि उनकी मां घर बंद कर भतीजा से मिलने झारखंड के रांची गई हुई थी. इसी का फायदा उठाकर बदमाशों ने बाथरूम के ग्रिल तोड़कर कमरे में दाखिल होकर बड़े आराम से घटना को अंजाम दिया. हालांकि कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में करतूत कैद हो गई है.
वहीं सूचना पर सोहसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस आस पास के कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए थाना ले गई. थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.