नालंदा : मजदूरी मांगने पर पूर्व वार्ड पार्षद ने की फायरिंग, दो बच्चों को लगी गोली
नालंदा में बिहार थाना इलाके के गढ़पर मोहल्ले में मजदूरी मांगने पर बदमाशों द्वारा फायरिंग और मारपीट किया गया, जिससे दो बच्चों को गोली लग गई, जबकि मारपीट में दो महिलायें जख्मी हो गई. पीड़ित फायरिंग और मारपीट का आरोप पूर्व वार्ड पार्षद दिवाकर सिंह और उसके गुर्गे पर लगा रहे हैं. गोलीबारी की घटना में आरबी कुमार और सत्यम कुमार को गोली लग गई, जबकि मारपीट में जानकी देवी और सुनैना देवी गंभीर रूप से जख्मी हैं.
पीड़ित संतोष कुमार ने बताया कि वह पूर्व वार्ड कमिश्नर के घर पर रहकर मवेशियों को चारा पानी देने का काम करता था. कई महीने बीत जाने के बाद जब मजदूरी नहीं मिला तो वह काम छोड़ दिया. सोमवार की सुबह वह मजदूरी मांगने गया तो पूर्व वार्ड पार्षद और उसके गुर्गों ने उसके घर पर चढ़कर ताला जड़ कर गोलीबारी करने लगे. आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बिहार थाना पुलिस अस्पताल और घटनास्थल पहुंच कर घटना की जानकारी ली. प्रभारी थानाध्यक्ष नीलकमल ने बताया कि बच्चे समेत चार लोग जख्मी हुए हैं, मामले की छानबीन की जा रही है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.