Abhi Bharat

सीवान के गुठनी में गरीब नवाज कॉन्फ्रेंस आयोजित,हिन्दू-मुस्लिम एकता के लिए माँगी गई दुआएँ,सुन्नी वक्फ़ बोर्ड के चेयरमैन मंसूर आलम ने की शिरकत

सीवान के गुठनी प्रखंड स्थित मियां गुण्डी मे मंगलवार को गरीब नवाज कांफ्रेंस का आयोज हुआ.कार्यक्रम मे यूपी-बिहार के जाने माने उर्दू के मौलवियों और विद्वानों ने हिस्सा लिया.जश्न-ए-गरीब नवाज कॉन्फ्रेंस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुवात गुठनी के सीओ रामबचन राम ने किया.इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकर कर रहे सुन्नी वक्फ़ बोर्ड के चैयरमैन मंसूर आलम को सीओ ने प्रतीक चिन्ह देकर समान्नित किया.मंच का संचालन अब्बास हाशमी ने किया.कार्यक्रम के सबसे मुख्य आकर्षण का केन्द्र सासाराम से आये 8 बर्षीय सैयद कायम रजा थे जिन्होंन कुरान की आयतो को पढ़ा.अब्बास हाशमी ने कहा कि जलसे का मतलब सिर्फ और सिर्फ हिन्दू मुस्लिम एकता को बढ़ावा देना है.वहीं मंसूर आलम ने कहा कि देश और राज्य के सभी लोगो को चाहे वो हिन्दू हो या मुस्लिम दोनो को देश की आन-बान और शान के लिये जीने की जरूरत है.मौके पर मुबारक अली,रहमत अली,शमशाद अली कादरी,मौलाना अनवार अहमद,मुजीबुर रहमान,कयामुद्दीन,मोहमद सिराजुद्दीन,तबकसुम अजीबी,सलीम रजा, सोहराब दानी, मौलाना जमील अहमद,जहाँगीर अंसारी,जाकिर हुसैन हाशमी, जाहिद अंसारी,मन्नान अंसारी,मोहमद असलम,नसरुद्दीन,हाजी शौकत अंसारी,अमीर अहमद आदि मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.