Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का बीडीओ ने किया उद्घाटन

सीवान के बड़हरिया में बुधवार को मुख्य मंत्री सात निश्चय के तहत स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत डोर टू डोर कचरा उठाव को लेकर प्रखंड के कैलगढ़ दक्षिण पंचायत के सियाडी खुर्द गांव स्थित निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई स्थल पर ठोस एवं तरल अवशिष्ठ प्रबंधन कार्य का शुभारंभ किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, अंचला अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, बीपीआरओ सूरज कुमार, राजस्व अधिकारी राकेश आनंद एवं मुखिया मिथुन राम के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया. वहीं ई रिक्शा एवं पैदल रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर पंचायत के सभी वार्डो के लिए रवाना किया गया.

उद्घाटन के मोके पर बीड़ीओ प्रणव कुमार गिरि एवं डीपीआरओ सूरज कुमार ने पंचायत के ग्रामीणों से कहा कि गांव को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से सरकार पंचायत स्तर पर कचरा अपशिष्ट प्रबंधन कार्य किया है. स्थानीय लोगों के सहयोग से कचरा प्रबंधन का कार्य सफल हो सकता है. उन्होंने पंचायत को स्वच्छ रखने में आम लोगो से सहयोग करने की अपील करते हुए सभी लोगों से अपने अपने घरों से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में डालने की अपील की. वहीं अचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं राजस्व अधिकारी राकेश आनंद ने कहा कि स्वक्छता सभी लोगो के लिए जरूरी हैं. सभी लोगों को अपने घर के आस पास सफाई रखना चाहिए।वही मुखिया मिथुन राम ने कहा कि प्रत्येक घर को हरा एवं नीला डस्टबिन कचरा रखने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. हरा डस्टबिन में गीला तथा नीला डस्टबिन में सूखा कचरा सभी लोग रखेंगे और सफाई कर्मी उसका उठाव कर निस्तारण के लिए ले जाएंगे, गीला एवं सूखा कचरा निस्तारण के लिए वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट बनाया गया है, जहां कचरा को जमा किया जाएगा.

इस मौके पर डीआर पी राज नारायण महतो, प्रखंड स्वच्छता कोऑर्डिनेटर मधुप कुमार, पंचायत सचिव इंद्रदव यादव, कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश, नवीन प्रसाद, लक्ष्मण यादव, प्रवेश कुमार, शंभू प्रसाद समेत स्वच्छता कर्मी मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.