सीवान : शिव शक्ति सेवा मंडल की वार्षिक प्रतिवेदन को लेकर बैठक आयोजित
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में रविवार को शिव शक्ति सेवा मंडल द्वारा महादेवा मिशन स्थित कार्यालय पर एक बैठक आहूत की गई. बैठक की अध्यक्षता संस्था का के वरीय सदस्य राजीव रंजन राजु अधिवक्ता ने की.
इस बैठक में मुख्य रुप से संस्था द्वारा किए जा रहे खर्च पर विचार विमर्श किया गया. जिसमे तथा संदीप कुमार तिवारी द्वारा विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. साथ ही साथ बैठक में अगले वर्ष 2018 में होने वाली महाशिवरात्रि के आयोजन पर विचार विमर्श किया गया. इस अवसर पर संस्था के सदस्य प्रदीप कुमार रोज ने महाशिवरात्रि के आयोजन को भव्य बनाने पर विशेष बल दिया और शिव बारात यात्रा को अनुशासन पूर्वक निकालने पर विशेष जोर दिया. वहीं इस मौके पर संस्था द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमे लोगों ने लिट्टी-चोखा और दही का भोजन प्रसाद के रूप में ग्रहण किया.
मौके पर संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, ‘पप्पू’, संजीत कुमार ‘बबलू’, अशोक कुमार, राहुल तिवारी, अमित कुमार ‘सोनू’, अभिमन्यु सोनी, विजय सोनी, राजीव कुमार सिंह ‘पिंटू’, प्रोफेसर पारसनाथ सिंह, पंकज कुमार सिंह, गुड्डू ओझा, राजन कुमार सिंह, राजेश कुमार व रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहें.
Comments are closed.