सीवान : 29 नवंबर को बिहार विस के घेराव को लेकर विभिन्न शिक्षक संगठनों ने की सयुंक्त बैठक
चमन श्रीवास्तव
सीवान जिले के विभिन्न शिक्षक संगठनों की संयुक्त बैठक रविवार को शिक्षक संघर्ष मोर्चा, बिहार के बैनर तले डाएट परिसर में हुई. बैठक की संयुक्त अध्यक्षता बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मंगल कुमार साह ने की. संचालन अजय कुमार प्रखंड अध्यक्ष महासंघ सीवान ने किया.
बैठक में सभी शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि नियोजित शिक्षकों के साथ बिहार सरकार भेदभाव की नीति , सौतेला रुख, हिटलरशाही रवैया व अत्याचार करने जैसा आए दिन फरमान जारी कर रही हैं. सरकार के ऐसे आदेशों से शिक्षक डरने वाले नहीं. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा कि नियोजित शिक्षक अपने हक और न्याय कि बात करते हैं तो राज्य सरकार शिक्षकों के विरोध में आए दिन नया फरमान जारी करती हैं. यदि बिहार सरकार के पास दम हैं तो अपने सभी विभागों के पदाधिकरीयों कर्मचारियों व सभी कोटि के शिक्षकों का मूल्यांकन की बात करें. बिहार के शिक्षक अब डरने वाले नहीं. हम अपनी मांग को लेकर सड़क, सदन व न्यायालय तक संघर्ष जारी रखते हुए हर हाल में समान काम के लिए समान वेतन लागू करवा के ही दम लेंगे. वहीं महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि इतिहास के कुछ ऐसे प्रसंग हैं जिनसे सदैव हानी उठानी पड़ी हैं. जयचंद का विरोध देश के लिए घातक सिद्ध हुआ. रावण और विभीषण की फूट के कारण लंका का नाश हुआ. परंतु संगठन की शक्ति को भी नहीं भूलना चाहिए. एक और एक मिलकर ग्यारह होते हैं. धागा यदि संगठित होकर एक जाए तो वह हठी जैसे शक्तिशाली जानवर को भी बांध सकता है . एकता एवं संगठन ही ताकत ही हमें समान काम के लिए समान वेतन दिला सकता हैं. जिलाध्यक्ष मंगल कुमार साह ने सीवान के शिक्षकों से आहवान करते हुये कहा कि 29 नवम्बर को बिहार विधानसभा घेराव में शत प्रतिशत शिक्षक भाग लें .
मौके पर नंदजी साह, सतीश कुमार श्रीवास्तव, प्रिय रंजन सिंह, हरे कृष्ण राम, अनिल कुमार, बिगन प्रसाद, जय प्रकाश शर्मा, राजीव कुमार सिंह, ललन बैठा, राजीव कुमार, विजय कुमार पाल, मो फैसल, अरविंद कुमार यादव, कृष्ण कुमार सिंह, अब्दुल माजीद, रामजीत यादव, प्रभु राम, बदन सिंह, राकेश राम, नरसिंह कुमार, मो शमशाद आलम, विपिन कुमार मिश्रा, सुनील कुमार, रजनीकांत श्रीवास्तव, संदीप प्रसाद, बृज मोहन प्रसाद, आमोद कुमार सिंह, हिमांशु, दीपक त्रिपाठी, ओम प्रकाश पाठक, ललन यादव, शैलेश कुमार, राधेश्याम यादव, हरिनाथ यादव, नीरज कुमार सिंह, केशव राम व वसी अहमद गौसी आदि सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहें.
Comments are closed.