बेगूसराय : जुम्मा की नमाज के बाद अपराधियों ने की मस्जिद के पास हवाई फायरिंग

बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां तेघड़ा थाना क्षेत्र केकोलवारा गांव में शुक्रवार को जुम्मा की नमाज के बाद अपराधियों ने मस्जिद के समीप तीन-चार राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दिया. मस्जिद के निकट गोलीबारी की घटना से लोगों में आक्रोश है, गोलीबारी की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. डीएसपी ने तेघड़ा थाना की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की. घटनास्थल से गोली का एक खोखा और एक जिंदा गोली बरामद किया गया है.
ग्रामीणों ने बताया कि तेघड़ा नगर परिषद की उप मुख्य पार्षद जीनत परवीन के देवर काजू उर्फ मो एजाज कोलवारा मस्जिद में नमाज पढ़ने गया था. नमाज के बाद किसी बात को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से उसकी झड़प हो गई. इसी दौरान मस्जिद से निकलती भीड़ को देखकर अपराधियों ने काजू पर गोली चला दिया. गोलीबारी की घटना में काजू बाल-बाल बच गया. अपराधियों ने भागने के दौरान मस्जिद के समीप तीन-चार राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दिया.
वहीं एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि मस्जिद के पास कुछ लोग द्वारा दो राउंड फायरिंग की गई है. गोली चलाने वाले का नाम अभी अस्पष्ट है, एक जिंदा बुलेट एवं एक खोखा वहां के लोगों के द्वारा प्रस्तुत किया गया है. विधि व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है, एफआईआर की जा रही है, दो पक्षों में कुछ दिन से विवाद और पंचायती चल रही थी, तेघड़ा डीएसपी मामले की छानबीन कर रहे हैं. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.