Abhi Bharat

गोपालगंज : 20 लाख के ब्राउन शुगर और 10 लाख रुपए के आठ अंतरराज्यीय ड्रग धंधेबाज गिरफ्तार

गोपालगंज पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेड का जहा बड़ा खुलासा किया है, वहीं पुलिस ने गोपालगंज के कुख्यात ड्रग माफिया गणेश चौरसिया के साथ ड्रग धंधा से जुड़े उस के बेटे समेत छः लोगो भी को गिरफ्तार किया है. कुख्यात ड्रग माफिया गणेश चौरसिया के निशानदेही पर पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग सप्लायर नूर महम्मद को यूपी के लखनऊ से गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार सभी ड्रग कारोबारी गणेश चौरसिया, उसका बेटा दिलीप चौरसिया, मुन्ना तिवारी, कमलेश तिवारी, दिलीप कुमार और देव मुसहर गोपालगंज जिले के रहने वाले है, जबकि ड्रग सप्लायर नूर महम्मद यूपी के लखनऊ का रहने वाला है. वहीं पुलिस ने कुख्यात गणेश चौरसिया के पास से एक किलो ब्राउन शुगर और तीन मोबाइल बरामद किया है. वहीं नूर मोहम्मद के पास से पुलिस ने 10 लाख रुपये बरामद किया है. बरामद ब्राउन शुगर की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गयी है.

इस मामले में एसपी सवर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गोपालगंज के ड्रग माफिया गणेश चौरसिया की गिरफ्तारी की गई है. इसके पास से एक किलो ब्राउन शुगर बरामद किया गया. इसकी निशानदेही पर लखनऊ के बड़े ड्रग सप्लायर नूर मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया. नूर मोहम्मद के पास से 10 लाख रूपया नगद बरामद किया गया है. गिरफ्तार गणेश चौरसिया ने बताया कि इसके जिले में कोई जगह ड्रग सप्लायर है. पुलिस ने छापेमारी कर ड्रग धंधा से जुड़े उसके बेटे समेत छः लोगों को और गिरफ्तार किया है. यानी ड्रग्स धंधा से जुड़े कुल आठ लोगो को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने कहा कि ड्रग के नशा की लत से युवा बिगड़ रहे है और अपराध कर रहे है. पुलिस की यह बड़ी करवाई है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.