Abhi Bharat

हजारीबाग : जिला प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, डेली मार्केट की दर्जनों दुकानों पर चला बुलडोजर

फलक शमीम

झारखण्ड के हजारीबाग में अतिक्रमणकारियों के लिए रविवार की सुबह आफत बन कर आयी. हजारीबाग जिला प्रशासन द्वारा डेली मार्केट में सुबह से ही अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अतिक्रमणकारियों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया.

बता दें कि भारतीय प्रसासनिक सेवा के आदित्य रंजन ने अनुमंडल पाधिकरी का कार्यभार संभालते ही जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करानी शुरू कर दी है. हजारीबाग में अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. यह जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने  कहा कि शहर में जहाँ भी अतिक्रमण हैं किये गए हैं, उन्हें हटाने का काम शुरू है. उन्होंने बताया कि वैसे लोग जिन्हें नोटिस देने के बाद भी जबरदस्ती घर, गुमटी या दूकान लगाकर अतिक्रमण कर रहे हैं. उन्हें जिला प्रशासन के तरफ से एक सप्ताह पहले ही नोटिस दे दिया गया था और अब अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर आगे भी इनके द्वारा अतिक्रमण किया जाएगा तो दंड स्वरुप आर्थिक जुर्माना के साथ ही धारा 133 के तहत इनपर कानूनी कार्रवाई होगी और यह अभियान अनवरत जारी रहेगा.

गौरतलब है कि नगरपालिका की ओर से इन्हें दूकान लगाने की जगह दी गयी है. लेकिन ये लोग बात नहीं मानते हुए भी जबरदस्ती अतिक्रमण करते हैं. अतिक्रमण किये गए लोगों की गुमटी या दूकान को तोड़ दिया जा रहा है. ताकि ये दुबारा ना लगा पाएँ. वहीं जिनके दूकान टूटे हैं उनका गरीबी का रोना जारी है और प्रशासन की ऐसी कार्रवाई को गरीबों को उजाड़ने वाली कार्रवाई बता रहे हैं.

You might also like

Comments are closed.