कैमूर : पानी के टैंकर में ट्रक ने मारा टक्कर, चालक फंसा आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर
कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के पटना मोड़ के पास आज अहले सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर एनएचएआई का पानी वाला टैंकर सड़क के दक्षिणी लेन में खड़ा था जहां सासाराम की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर (ट्रक) पानी टैंकर को देख नहीं पाया और पानी के खड़े टैंकर में जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर के बाद टैंकर चालक टैंकर को लेकर भाग गया और ट्रेलर के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण चालक उसी में फंसकर बचाओ बचाओ चिल्लाने लगा. उधर से गुजर रहे कुछ वाहन चालकों की नजर जब पड़ी तो उसने स्थानीय थाना को फोन करते हुए राहत और बचाव में जुट गए.
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने एनएचएआई की मदद से और ग्रामीणों की मदद से ट्रक के अंदर फंसे चालक को लगभग 15 से 20 मिनट का रेस्क्यू कर बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए एनएचएआई के एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल मोहनिया भिजवा दिया गया. ट्रेलर (ट्रक) चालक को पैर में चोट आई थी बाकी वह सुरक्षित था. चालक सबान खान ने बताया कि मैं उड़ीसा से दिल्ली जा रहा हूं राजस्थान का रहने वाला हूं ,जैसे ही मोहनिया तरफ पहुंचा पानी का टैंकर सड़क पर ही खड़ा था मुझे इसका अंदाजा नहीं हुआ जब तक कंट्रोल गाड़ी करता तब तक गाड़ी टकरा गई. जिसके बाद टैंकर चालक अपनी गाड़ी लेकर भाग गया. पुलिस ग्रामीण और एनएचएआई द्वारा मुझे निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया.
एनएचएआई के पेट्रोलिंग कर्मी देवेंद्र कुमार बताते हैं कि पटना मोड़ के पास एनएच 2 पर ही ट्रेलर ( ट्रक ) और टैंकर की भिड़ंत हो गई जिसमें कंटेनर का चालक फस गया था, उसे निकालकर अस्पताल भिजवा दिया गया है. मौके पर मौजूद मोहनिया थाना के एएसआई ने बताया कि सूचना मिला कि पटना मोड़ के पास एनएच 2 पर एक्सीडेंट हुआ है. सूचना के बाद एनएचएआई को सूचना देते हुए घटना स्थल पर पहुंचे, जहां चालक फंसा हुआ था. ग्रामीणों और एनएचएआई के सहयोग से टेलर (ट्रक) में फंसे चालक को अस्पताल भिजवा दिया गया है. पता चला है कि एनएचएआई का पानी टैंकर था जो सड़क निर्माण में पानी दे रहा था, वह खड़ी थी उसी में ट्रेलर (ट्रक) आकर टक्कर मार दिया है. चालक फंसा हुआ था 15 से 20 मिनट रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवा दिया गया है. चालक को पैर में चोट लगी है बाकी वह पूरी तरह सुरक्षित है. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.