Abhi Bharat

कैमूर : 510 ग्राम हीरोइन के साथ दो धंधेबाजों को दुर्गावती पुलिस ने किया गिरफ्तार

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां दुर्गावती पुलिस ने 510 ग्राम हीरोइन के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. बरामद हीरोइन की कीमत इंटरनेशनल बाजार में लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है.

बता दें कि यह कार्रवाई दुर्गावती पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की. मंगलवार को कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गावती पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि काले रंग की बिना नम्बर की मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति सासाराम की ओर से हीरोइन लेकर आ रहे है, जो जमनिया कि ओर जाने वाले है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए ग्राम डीडीखिली के जाने वाली एनएच-02 के दक्षिणी लेन पर पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. तभी उधर से आ रहे दो बिना नंबर प्लेट किए बाइक सवार व्यक्तियों को जब हाथ दिया गया तो वे पुलिस को चकमा देकर भागने लगे. लेकिन, दुर्गावती पुलिस द्वारा उनका पीछा किया गया और उन्हें पकड़कर जब तलाशी ली गई तो उनके पास से 510 ग्राम हीरोइन जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है. इसके साथ एक मोबाइल फोन काले रंग की बाइक को भी जप्त किया गया है.

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान मनोज सिंह यादव उर्फ मनोज यादव उम्र 32 वर्ष (चालक) पिता स्व सियाराम यादव सा-मनौली थाना गर्गीपुर जिला गाजीपुर उप्र एवं चन्द्रजीत यादव उम्र 31 वर्ष पिता श्याम नारायण यादव सा-सराय मोहम्मदपुर थाना जंगीपुर जिला गाजीपुर (उप्र) के रूप में हुई है. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.