कैमूर : मनिहारी बाजार में कबाड़ी व्यवसायी से लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार गिरफ्तार
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां चैनपुर स्थित मनिहारी बाजार में 23 फरवरी को कबाड़ी व्यवसाई से तीन लाख रुपए तथा बाइक के लूट मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में चार लोगों को कैमूर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में भभुआ थाना क्षेत्र के बिठवार गांव निवासी मदन प्रसाद बारी का पुत्र मुकेश चैनपुर थाना क्षेत्र के इसियां गांव निवासी नवमी सिंह का पुत्र विक्की पटेल, बिठवार गांव के बिकाऊ राम के पुत्र निर्भय कुमार तथा बुडवलिया गांव निवासी ईसा अंसारी के पुत्र अमीर सुहैल बताया जाता है.
मंगलवार को कैमूर के प्रभारी एसपी हृदय कांत ने भभुआ थाना में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि घटना में प्रयुक्त चार मोबाइल, एक बाइक, लूटी गई राशि में 63000 रूपये नकद, तथा तीन बड़ा तलवार बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि चारों को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की जा रही है उसके बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि 23 फरवरी को चैनपुर थाना क्षेत्र के अरईल गांव निवासी इसराइल अंसारी के पुत्र असलम अंसारी कबाड़ी का दुकान बंद कर कर अपने घर जा रहे थे तभी रात्रि में पिस्टल के दम पर तीन आरोपियों ने तीन लाख रुपये तथा बाइक व मोबाइल लूट लिया था. मामले में एक टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि मामले में कुल सात लोग थे, तीन लोगों ने घटना को अंजाम दिया जबकि चार लोग लाइनर के रूप में काम किए थे. फिलहाल चार की गिरफ्तारी हो गई है. अन्य तीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.