सीवान : विधानसभा घेराव को लेकर सभी शिक्षक संघों ने झोंकी ताकत
चमन श्रीवास्तव
सीवान में शहर के डायट परिसर में शनिवार को सभी शिक्षक संघों की संयुक्त बैठक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार यादव की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता टेट-स्टेट उत्तीर्ण शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष रविकांत उपाध्याय व संचालन परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के जिला महासचिव रामप्रीत विद्यार्थी ने की. जिसमें 29 नवंबर को एक दिवसीय आक्रोशपूर्ण विशाल धरना प्रदर्शन व शीतकालीन बिहार विधानसभा घेराव को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई.
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा कि इतिहास गवाह है कि एकता एवं संघर्ष के बदौलत ही किसी को वाजिब अधिकार मिला हैं. यद्यपि विधानसभा घेराव के बावजूद सरकार नहीं चेती तो समय आने पर अपनी ताकत का एहसास कराया जाएगा. जबकि जिला के सभी शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उच्च न्यायालय, पटना के ऐतिहासिक न्यायादेश समान काम के लिए समान वेतन बिहार सरकार द्वारा लागू नहीं करने और शिक्षकों को जबरन आंदोलन करने हेतु मजबूर करने का आरोप लगाया. सभी संगठनों ने फौलादी एकता दर्शाते हुए एक स्वर में कहा कि तकरीबन 15 वर्षों से बिहार सरकार शिक्षकों को सतत शोषण करती आ रही हैं. जिसके खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंका गया है. वहीं रविकांत उपाध्याय ने सर्वसंघीय एकजुटता का आह्वान करते हुए सीवान के शत प्रतिशत शिक्षकों से पटना की धरती पर पहुंचकर ऐतिहासिक आंदोलन में भाग लेने की अपील की. जोरदार व क्रांतिकारी तरीके से क्षेत्रीय तैयारी को लेकर पुनः सभी संगठनों का 26 नवंबर, रविवार को 11:00 बजे से डायट परिसर में बैठक रखी गई हैं. सीवान के सभी शिक्षक संगठन 28 नवंबर को एक साथ कैंडल मार्च करेंगे. फिर ऐतिहासिक आंदोलन के लिए एक साथ पटना, गर्दनीबाग के लिए कूच करेंगे.
बैठक में परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ, बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ, बिहार नगर पंचायत प्रारम्भिक शिक्षक संघ, टेट स्टेट उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने भाग लिया. वहीं बैठक को सम्बोधित करने वालों में प्रमुख रुप से शशि कुमार पाण्डेय, राजीव कुमार श्रीवास्तव, राजेश यादव, मनोज कुमार यादव, ललन बैठा, राजीव कुमार, विजय कुमार पाल, मो० फैसल, अब्दुल माजीद, रामजीत यादव, नरसिंह कुमार, मो शमशाद आलम, विपिन कुमार मिश्रा, सुनील कुमार, संदीप प्रसाद, आमोद कुमार सिंह, नसीम अख्तर, हिमांशु, दीपक त्रिपाठी, ओम प्रकाश पाठक, ओम प्रकाश यादव, छोटेलाल मांझी, ललन यादव, शैलेश कुमार, अजय कुमार, रमाकांत सिंह, राधेश्याम यादव, हेनरी जोसेफ, अभय कुमार पाण्डेय, रमाकान्त, कमलेश बैठा, हरिनाथ यादव, ब्रजेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, राजन कुमार भारती, धर्मेन्द्र कुमार, केशव राम, अजय कुमार, वसी अहमद गौसी, इजहार अहमद, विकास कुमार सिंह आदि मौजूद रहें.
Comments are closed.