सीवान : चरस, स्मैक और हथियार के साथ छः अपराधी गिरफ्तार
सीवान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां जिले के दो थाना क्षेत्रों से छः अपराधकर्मियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है गया है.
शनिवार को एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दो थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें बड़हरिया थाना में सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी कर्मी अपराध की योजना बना रहे हैं और संदिग्ध घूम रहे हैं. ये देखते हुए टीम गठित किया गया. टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें बड़हरिया थाना क्षेत्र से दो अपराधकर्मी पकड़े गए. जिनके पास से दो देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, 590 ग्राम चरस और एक अपाची मोटरसाइकिल को जप्त किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में बड़हरिया थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी कुंदन भारद्वाज व समीर दांगी शामिल हैं. समीर दांगी गया का कुख्यात नक्सली है, जो कि नक्सल का काम छोड़कर सीवान में आकर लूटपाट और गोली मारने का काम किया करता था.
एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने यह भी कहा कि जीबी नगर थाना क्षेत्र से भी चार अपराधियों को पकड़ा गया है. जिनके पास से दो देसी पिस्टल, एक देसी रिवाल्वर, 10 जिंदा कारतूस, 95 ग्राम स्मैक व पांच मोबाइल बरामद किया गया है यह सभी पेशावर अपराधी है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.