Abhi Bharat

कैमूर : ग्राम रक्षा दल एवं पुलिस मित्र द्वारा सड़क सुरक्षा और नशा मुक्ति के लिए निकाला गया जागरूकता रथ

कैमूर में सोमवार को भभुआ शहर में ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र द्वारा सड़क सुरक्षा एंव नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता रथ निकाला गया. यह जागरूकता रथ भभुआ के समाहरणालय से निकाल कर शहर में भ्रमण कराते हुए भभुआ टाउन थाना पहुंचा, जहां इसका समापन किया गया.

बता दें कि इस नशा मुक्ति रथ यात्रा में सैंकड़ो की संख्या में ग्राम रक्षा दल एंव पुलिस मित्र सामिल थें. वहीं कैमूर ग्राम रक्षा दल के जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा ने बताया कि यह जागरूकता रथ वरीय अधिकारियों के निर्देश पर निकाला गया है, जो लोगों को नशा मुक्त एंव सड़क सुरक्षा से जागरूक करने का काम करेगा. रथ के माध्यम से नगर के लोगों को संदेश दिया गया है कि नशा से मुक्त रहे और सड़क पर सावधानी से चलें. अक्सर जो लोग नशा को करते है उनका परिवार बर्बाद हो जाता है, क्योंकि नशा का ऐसा लत होता है कि जो एक बार इसका शिकार हो गया उसके घर को उजड़ना तय है. नशा करने वाले व्यक्ति नशा में इतना डूब जाते है कि घर परिवार पर ध्यान नहीं दे पाते हैं, जिसके कारण उसका घर बर्बाद हो जाता है.

इसके साथ ही लोगों से सड़क सुरक्षा को लेकर भी यह अपील किया गया है कि आप सड़क पर चले तो सावधानी से चले. क्योंकि एक लापरवाही के कारण लोगों को जान देकर भुगतान करना पड़ता है और बचे परिवार को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए यह नशा मुक्ति जागरूकता रथ को शहर मे निकाल कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.