Abhi Bharat

सीवान : सारण स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह के चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन

सीवान में सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद चुनाव को लेकर बुधवार को शहर के वीएमएच इंटर कॉलेज के पास महाचंद्र प्रसाद सिंह के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन हुआ. कार्यालय का उद्घाटन महाचंद्र सिंह, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शंभू दत्त शुक्ला, पूर्व मंत्री व्यास देव प्रसाद, पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह, बागिंद्र नाथ पाठक अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ, ऐनुल हक सचिव इकरा पब्लिक स्कूल, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडेय, लोजपा जिला अध्यक्ष सूरज गुप्ता, पूर्व भाजपा अध्यक्ष प्रो अभिमन्यु सिंह, डॉ मनु राय, नेता प्राथमिक शिक्षक संघ सीवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

उद्घाटन के बाद सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शंभू दत्त शुक्ला ने की. सभा का सफल संचालन प्रो अभिमन्यु सिंह ने किया. इस मौके पर पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव ने कहा कि महाचंद्र बाबू एक सफल नेता के साथ-साथ एक विचार है. वहीं पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि आज मतदाता मूल्यांकन कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि आज मतदाता बहुत ही सचेत हो गया है और वह देश को एक सफल नेतृत्व देना चाहता है. यही कारण है कि देश के लोगों ने दो बार माननीय नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री चुना और तीसरी बार भी देश माननीय मोदी को ही प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहता है. पूर्व पीपी नईरुल इस्लाम ने अपने संबोधन में कहा की आज जयप्रकाश विश्वविद्यालय यदि वजूद में है तो उसका सारा श्रेय डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह को जाता है. डॉक्टर साहब जे पी विश्वविद्यालय के सिंडिकेट के सदस्य थे और उन्ही की मेहनत से विश्वविद्यालय को 246 एकड़ जमीन उपलब्ध हुई. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में विश्वविद्यालय के 175 कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई थी. महाचंद्र बाबू के प्रयास से उन लोगों को पुनः नियोजित किया गया, जो एक ऐतिहासिक कदम था.

सभा के अंत में सभा अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता शंभू दत्त शुक्ला ने कहा कि महाचंद्र बाबू अधिवक्ताओं के हित में और संकट में बराबर खड़े रहे हैं ऐसी स्थिति में अधिवक्ता समाज उनके साथ चट्टान की भांति खड़ा है. साथ ही साथ उन्होंने उपस्थित लोगों से महाचंद्र बाबू को जिताने की अपील की. धन्यवाद ज्ञापन भाजपा नेत्री पूनम गिरी ने किया और उन्होंने बताया यह पढ़े-लिखे लोगों का चुनाव है और हमें सोच समझकर अपना प्रतिनिधि चुनना है. वर्तमान परिपेक्ष में महाचंद्र बाबू से कोई अच्छा प्रत्याशी नहीं हो सकता है. हमें उन्हें भारी मतों से विजई बनाना है.

बैठक को भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडेय, भाजपा नेत्री अनुराधा गुप्ता, पूनम गिरी, किरण गुप्ता, रामेंद्र राय, सूरज गुप्ता, नीलमणि शाही समेत शमशाद खान ने संबोधित किया. इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह, शिक्षक नेता अमित कुमार श्रीवास्तव, डॉ मनु राय, चंद्रमा सिंह, ओम प्रकाश राम, अशोक कुमार सिंह, धनंजय कुमार सिंह, शिक्षक नेता घनश्याम तिवारी, शंभूनाथ सिंह, विकास सिंह, देवेंद्र गुप्ता, शौकत खान ,शमशाद खान ,मंसूर खान, प्रो भरत सोनी, प्रो वीरेंद्र कुमार यादव, प्रो ओमप्रकाश राम, प्रो प्रियरंजन सुकुल, प्रो अभय सिंह, अमिताभ कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, उमेश सिंह अशोक कुमार सिंह, सोनू यादव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.