सीवान : लूटपाट के दौरान अपराधियों ने बैंक कर्मी को मारी गोली, पटना रेफर
सीवान से बड़ी खबर है, जहां शुक्रवार की देर शाम बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक बैंक कर्मी को लूट के दौरान गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना आंदर थाना क्षेत्र के चकरी गांव के पास की है.
घायल बैंक कर्मी की पहचान ज्ञान प्रकाश के रूप में हुई है जो रोहतास जिला के विक्रम गंज थानाक्षेत्र के सलेम गांव निवासी अरुण सिंह का पुत्र बताया जा रहा है. वतर्मान में वह सीवान के रघुनाथपुर स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में कार्यरत हैं.
बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम वह चकरी बाजार से कलेक्शन कर घर लौट रहा था, इसी दौरान अपराधियों ने उससे लूटपाट की कोशिश की और विरोध करने पर उसे गोली मारकर फरार हो गए. वहीं दूसरी ओर घटना का कारण प्रेम-प्रसंग भी बताया जा रहा है. घटना के बाद घायल बैंक कर्मी को सीवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिय. फिलवक्त, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.