सीवान : घर में रखे लाखों रुपए के गहने व कपड़े सहित नगद की चोरी
सीवान में बड़हरिया थाना क्षेत्र के सफी छपरा मठिया में बुधवार की रात चोरों ने एक परिवार के घर को अपना शिकार बनाया. परिवार के सभी सदस्य जिन कमरों में सोए हुए थे उन सभी कमरों को चोरों ने बाहर से बंद कर दिया. लेकिन, इसकी भनक तक नहीं लगी. चोर वारदात को अंजाम देकर घर से चार लाख के गहने, कपड़ा और नगद 10 हजार लेकर फरार हो गए.
चोरी की जानकारी सुबह जगने पर हुई. चोरी की जानकारी मिलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में घर के बाहर जामा हो गए. वारदात की जानकारी थाने को दी गई. वारदात की जानकारी मिलते ही एएसआई सैलेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच चोरों की तलाश में जुट गए. पीड़ित जयनाथ पूरी की पत्नी इंदु देवी ने बताया कि चोर पीछे के दीवाल फान कर देर रात में घुस आए. इसके बाद जिन कमरों में परिवार के सदस्य सोए हुए थे उन कमरों को बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद घर में रखे सभी अटैची लेकर फरार हो गए. चोरों ने अटैची को तोड़कर घर के पूरब खेतो में फेंक दिया. उसमें रखें लगभग चार लाख के गाना लाखों के कपड़े और 10 हजार रुपया नगद लेकर चले गए. सुबह जब नींद खुली तो देखा कि पीछे का दरवाजा खुला है और घर का सामान गायब है.
पीड़ित इंदु देवी ने बताया कि मार्च महीने में बेटी और बेटा दोनों शादी होने वाली थी. उसकी तैयारी चल रही थी. उसी को लेकर गहने और कपड़े की खरीदारी भी हो चुकी थी कि चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना को लेकर इलाके में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में आए दिन चोरी की घटना घट रही है. लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.