बेगूसराय : आदमखोर कुत्तों के एनकाउंटर पर लगी रोक के खिलाफ आंदोलित हुए हुए फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ता, वीर कुंवर सिंह चौक पर मेनका गांधी का पुतला फूंक किया विरोध प्रदर्शन
बेगूसराय में आदमखोर कुत्तों के एनकाउंटर पर लगी रोक के खिलाफ फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने वीर कुंवर सिंह चौक पर मेनका गांधी का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया.
मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय ने कहा कि मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद आदमखोर कुत्तों के एनकाउंटर पर रोक का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे प्रतीत होता है कि इंसान की जिंदगी कुत्तों के जिंदगी से सस्ती है. आदमखोर कुत्तों के कहर से 9 लोग असमय काल कवलित हो गए और 40 लोग जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं. पागल कुत्तों का हमला बदस्तूर जारी है. पागल कुत्तों के आतंक से बछवारा, मंसूरचक और नावकोठी की जनता त्राहिमाम कर रही है. पागल कुत्तों के आतंक से अभी तक कई महिलाएं असमय काल के गाल में समा गई. नावकोठी प्रखंड में भी पागल कुत्तों ने कई लोगों को घायल कर दिया. पागल कुत्तों के डर से लोगों ने अपने खेतों में जाना भी छोड़ दिया है. छात्र-छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ दिया.
पागल कुत्तों के आतंक से बेगूसराय वासियों को बचाने के लिए कोई भी पहल नहीं की जा रही है. मृतकों के लिए किसी मुआवजे की घोषणा भी नहीं की गई है. फ्रेंड्स ऑफ आनंद की महिला जिला अध्यक्ष रिंकू साहू ने कहा कि हम लोग पागल कुत्तों के आतंक से बचाने और मृतकों के परिजनों को 2500000 मुआवजा देने की मांग करते हैं. आदमखोर कुत्तों का एनकाउंटर फिर से शुरू करने की मांग करते हैं. मांग की पूर्ति नहीं होने पर हम लोगों के आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने को मजबूर होंगे.
कार्यक्रम का नेतृत्व फ्रेंड्स ऑफ आनंद के नेता रितेश कुमार ने किया. मौके पर विकास कुमार, मनीष करण, अमन कुमार, वीरू कुमार, राजा कुमार, कुबेर कुमार, मो अफजल, दिव्यांशु कुमार, रूपम राज, सुनीता देवी, त्रिलोचना देवी, आरती सिन्हा एवं माला सिन्हा के साथ अन्य लोग उपस्थित थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.