सीवान : पूर्व कबीना मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा को बताया स्वागत योग्य
सीवान में बुधवार को पूर्व काबीना मंत्री डॉक्टर महाचंद्र प्रसाद सिंह ने परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में शिक्षा में गुणात्मक सुधार कीआवश्यकता है. शिक्षकों का कई माह का वेतन बकाया है, सरकार के तरफ से राशि नहीं भेजी जा रही है या जो राशि आवंटित की जा रही है, वह नाकाफी है.
विश्वविद्यालय के सत्र में विलंब पर उन्होंने बहुत ही दुख जताया. उन्होंने कहा कि सत्र विलंब होने से छात्रों को बहुत हानि हो रही है, जिसकी भरपाई असंभव है. सत्र नियमित नहीं होने से छात्रों को समय पर नौकरी भी नहीं मिल पा रही है. विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार में आकंठ है जिस पर कार्रवाई अति आवश्यक है. इस संदर्भ में सरकार को जांच कर दोषी लोगों को सजा देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को इसकी समीक्षा करनी चाहिए. साथ ही साथ बढ़ते अपराध के ग्राफ पर उन्होंने चिंता जताई. वर्तमान में अपराध और अपराध कर्मी बेलगाम है, इसको नियंत्रित करने की आवश्यकता है. उन्होंने आगे कहा की माननीय मुख्यमंत्री की 8 जनवरी से समाधान यात्रा प्रारंभ हो रही है जो स्वागत योग्य है, इस यात्रा के माध्यम से भ्रष्टाचार, अपराध तथा शराबबंदी कानून की खामियों की समीक्षा भी की जानी चाहिए.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताया और कहां कि आज देश हर मोर्चे पर सफल है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दिन-रात देश और समाज के उत्थान के बारे में ही सोचते हैं, हमें उनको सहयोग करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि यह माननीय प्रधानमंत्री राष्ट्र के प्रति और देश के प्रत्येक व्यक्ति की उन्नति के प्रति प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री के नोटबंदी के फैसले को माननीय उच्चतम न्यायालय ने सही ठहराया जो माननीय प्रधानमंत्री की सार्थक सोच को साबित करता है.
मौके पर भाजपा नेता राहुल तिवारी, अभिमन्यु सिंह, प्रो पारसनाथ सिंह, संजय कुमार सिंह, मनीष कुमार, मनीष मधुकर, संतोष कुमार पांडेय, अशोक कुमार मिश्रा, सोनू कुमार, राम बदन, सूरज राम, सुरेश खरवार, बलराम यादव व समाज सेवी राजीव रंजन राजू समेत अनेक लोग उपस्थित थे. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.