Abhi Bharat

गोपालगंज : उत्पाद विभाग ने दो शराब की भट्ठियों को किया ध्वस्त

गोपालगंज में छपरा जिला के मशरख में हुए जहरीली शराब से मौत के बाद उत्पाद विभाग एक्शन मूड में है. गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को उत्पाद विभाग के टीम ने ड्रोन की सहायता से गोपालगंज और मुजफ्फरपुर सीमावर्ती के दियारा इलाके छापेमारी कर दो शराब की भठ्ठी ध्वस्त कर उसमें आग लगाया है. वहीं भारी मात्रा में देशी शराब, गुड़ का पास और शराब बनाने के उपकरण को ध्वस्त किया है. यह कार्रवाई उत्पाद विभाग की टीम ने बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कुंद्रापुर गांव के दियरा इलाके में की है.

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कुन्द्रापुर गांव के दियारा इलाके में अवैध शराब निर्माण की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग टीम ने से ड्रोन के माध्यम सर्च अभियान चलाकर दो शराब की भठ्ठी ध्वस्त किया गया है. वहीं पांच हजार लीटर गुड़ का पास और शराब बनाने का उपकरण में आग भी लगाया गया है.

उन्होंने कहा कि जो शराब माफिया इसमें शामिल है. उनका नाम पता मालूम किया जा रहा है, उनके खिलाफ भी कानूनी करवाई की जाएगी. उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.