सीवान : फाइन आर्ट के क्षेत्र में रजनीश ने बनायी अलग पहचान, सीएम नीतीश कुमार ने भी की तारीफ़
अभिषेक श्रीवास्तव
कहते हैं कि सच्ची लगन और मजबूत इरादे से इंसान किसी भी मुकाम को हासिल कर लेता है. इस बात को सच साबित कर दिखाया है सीवान के एक युवा कलाकार रजनीश कुमार मौर्य ने. जिसने सीवान जिले में फाइन आर्ट के क्षेत्र में न सिर्फ अपनी एक अलग पहचान बनायीं है बल्कि अब उसकी ख्याति पुरे बिहार प्रान्त में फैलने लगी है. यहाँ तक कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रजनीश की कला के मुरीद हो गये हैं.
बेतिया में गत 20 नवम्बर को आयोजित चम्पारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष के अवसर पर भितिरहवा गांधी आश्रम पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम के दौरान रजनीश ने अपने हाथों से बनायी महात्मा गांधी की एक पेंटिंग भेंट की. जिसे देख कर सीएम नीतीश कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रजनीश के कलाकारी की जमकर सराहना की और खुले मंच पर रजनीश की पीठ थपथपा कर उसकी हौसला अफजाई की. रजनीश द्वारा बनायी गयी बापू की पेंटिंग में सत्याग्रह की झलकियाँ स्पष्ट नजर आ रही थी.
वहीं समारोह में उपस्थित खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सैनी, पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, शिक्षा मंत्री श्रीकृष्ण वर्मा, कला एवं युवा संस्कृति मंत्री, बेतिया जिलाधिकारी निलेश राम चन्द्र देवरे, मत्स्य पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव ने भी रजनीश की चित्रकारी को देख उसकी भूरी भूरी प्रशंसा की. बता दें कि रजनीश सीवान में आराध्या चित्रकला के नाम से फाइन आर्ट्स का इंस्टिट्यूट भी चलाते हैं. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में रजनीश के संस्थान के बच्चे अपनी लाइव पेंटिंग की प्रस्तुती कर खूब वाह वाही बटोरते हैं.
Comments are closed.