बेगूसराय : महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले की जांच को पहुंचे एसपी
बेगूसराय में छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की दलित महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दिए जाने के चर्चित मामले की जांच के लिए एसपी योगेन्द्र कुमार सोमवार को बहियार पहुंचे, जहां सूचना मिलते ही मृतका महिला के परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर धीरे-धीरे जुटने लगे.
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी ने सर्वप्रथम मृतक महिला के पति तथा ग्रामीणों से बारी बारी से पूछताछ कर विस्तृत जानकारी ली. तत्पश्चात भारी पुलिस बल के साथ एसपी गन्ना के खेत में गये जहां पर महिला की अर्द्धनग्न अवस्था में लाश मिली थी. वहां पहुंचकर उन्होनें बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में एसपी घटनास्थल के इर्द-गिर्द पड़े कुछ साक्ष्यों को भी इकट्ठा करने का निर्देश पुलिस कर्मियों को दे रहे थे. जांच-पड़ताल के पश्चात ग्रामीणों ने पश्चिम दिशा स्थित बहियार में अवैध शराब भट्ठी का भी जिक्र किया जहां पर अक्सर गलत लोगों का जुटान होता था. जिसके बाद एसपी पुलिस बल के साथ उधर भी पहुंचे और स्थानीय ग्रामीण व परिजनों से गहरी पूछताछ की. इस दौरान मौजूद अधिकारियों को एसपी ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.
घटनास्थल के निरीक्षण और परिजनों से सभी प्रकार की जानकारी लेने के पश्चात एसपी ने बताया कि हत्याकांड का उद्भेदन के मंझौल एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. गठित टीम लगातार अपना काम कर रही है. अनुसंधान की समीक्षा के लिए घटनास्थल का मुआयना किया गया है. घटनास्थल का मुआयना करने के बाद काफी महत्त्वपूर्ण चीजे यहां से मिली हैं. परिजन व ग्रामीणों से पूछताछ में अहम जानकारियां मिली हैं. सभी जानकारी के आधार पर पुलिस सभी पहलुओं पर अनुसंधान कर रही है. घटना में जो भी दोषी हैं उनको जल्द ही डिटेन कर लिया जाएगा.
गौरतलब है कि बीते एक दिसंबर को बहियार घास काटने गयी एक दलित महिला का शव दो दिन बाद गन्ने की खेत से अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया गया था. उसके बाद मृतका के पति ने पांच लोगों पर अपहरण, दुष्कर्म, हत्या का नामजद एफआईआर दर्ज कराया था. लेकिन, घटना के 15 दिन से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. जिसकी आवाज लोकसभा तक गूंजी और बीते दिनों कई राजनीतिक दलों के नेता मृतका के आवास पर भी पहुंचे थे. इधर पुलिस कप्तान द्वारा स्वयं मामले की पड़ताल किए जाने से परिजनों में न्याय की उम्मीद जगी है.
एसपी तकरीबन डेढ घंटे तक सभी पहलुओं पर विस्तार से पड़ताल करने के बाद मृतका के गांव भी गये और वहां से भी कुछ जानकारी लोगों से हासिल की. एसपी के निरीक्षण के दौरान मंझौल एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह, पुलिस इंसपेक्टर दीपक कुमार, मंझौल ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार, चेरियाबरियारपुर थानाध्यक्ष अमर कुमार, खोदाबन्दपुर थानाध्यक्ष सुदीन राम, छौड़ाही ओपी के एसआई सुभाषचंद्र नारायण सिंह समेत सशस्त्र पुलिस बल मौजूद रहे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.