बेगूसराय : नौ साल पहले बूढ़ी गंडक पर बना पुल दो हिस्सों में बटा, जांच में इंजीनियरों की विशेष टीम पहुंची
बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां बगैर किसी आंधी-तूफान के साहेबपुर कमाल में बूढ़ी गंडक नदी पर बना पुल बीच से ही टूट गया. इस पुल का निर्माण 9 साल पहले ही हुआ था. यह पुल बीच से ही टूटकर पानी में गिर गया. जान कर आपको आश्चर्य होगा कि कुछ दिन पहले ही इस पुल में दरार आ गई थी.
बता दें कि साहेबपुर कमाल प्रखंड क्षेत्र के रहुआ पंचायत और विष्णुपुर आहोक पंचायत के बीच बूढ़ी गंडक नदी पर बना पुल रविवार की रात अचानक दो हिस्सों में बट गया. गनीमत यह रही कि उस वक्त पुल पर कोई भी वाहन का आवागमन नहीं हो रहा था. हालांकि विगत दो दिनों से यह पुल सुर्खियों में था. दरअसल, पुल टूटने से पहले इसमें बड़ी दरारे आ गयी थी.
पुल की जांच के लिए इंजीनियरों की विशेष टीम भी बुलाई गई थी.
गौरतलब है कि मां भगवती कंस्ट्रक्शन बेगूसराय के द्वारा 1343.32 लाख की लागत से 23 फरवरी 2016 से यह पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. महज एक साल बाद 22 अगस्त 2017 को यह शानदार पुल बनकर तैयार हो गया. आज पांच साल बाद यह पुल टूट कर दो हिस्सों में बांट चुका है. पुल टूट जाने के कारण इस इलाके के हजारों लोग प्रभावित होंगे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.