बेगूसराय : सड़क निर्माण की मांग को लेकर दुकानदारों ने ललित नारायण रेल मार्केट को किया बंद
नूर आलम
बेगूसराय में गुरुवार को ललित नारायण रेल मार्केट के दुकानदारों ने जर्जर सड़क के जीर्णेद्धार की मांग को लेकर बाजार बन्द कर आक्रोश व्यक्त किया.
बताते चले कि ललित नारायण रेल मार्केट रेल यात्रियों व रेल कर्मियों के लिये एकमात्र सड़क है. जो बरौनी जंक्शन मुख्य टिकट घर, बस स्टेंड से बरौनी चौक तक जाने का एक मात्र रास्ता है. ऐसी सड़क का जीर्णोद्धार विगत 15 वर्षो से नही होने के कारण यह पता नही चलता है कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढा में सड़क है. पैदल चलना भी जोखिम भरा है. थोड़ी बारिश मे सड़क झील में तब्दील हो जाती है. इसी सड़क से हजारो की संख्या में रेल यात्रियों का आवाजाही प्रतिदिन होता है. इस सम्बन्ध में दुकानदारो द्वारा कई बार महाप्रबंधक, सहित रेल के कई उच्चाधिकारियों को स्मार पत्र के माध्यम से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी के कान पर जूं तक नहीं रेंगा और सभी आँख मूँद बैठे रहें. रेल अधिकारीयों की इस बेख्याली से स्थानीय लोगों सहित दुकानदारो का धैर्य जवाब दे गया. जिसके बाद गुरूवार को स्थानीय दुकानदारों ने पूरी मार्केट को बंद कर अपना रोष प्रकट किया. बाजार बंद रहने से आम लोगों के साथ साथ रेल कर्मचारियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
वहीं बाजार बंद करने के बाद सहायक अभियन्ता पश्चिम के कार्यालय जाकर दुकानदारो के एक शिष्ट मण्डल ने अपना स्मार पत्र सौंपा. शिष्ट मण्डल में रामचन्द्र पण्डित, अमित गौतम, संजीव कुमार, प्रेम कुमार, गिरीश कुमार ,संजीव कुमार झा दर्जनों लोग शामिल रहें.
Comments are closed.