Abhi Bharat

नालंदा : बर्थडे पार्टी में बार बालाओं के ठुमके के बीच हुए हर्ष फायरिंग में गोली लगने से बच्ची की मौत

नालंदा में दीपनगर थाना इलाके के गंजपर गांव में बर्थडे पार्टी के दौरान बार बालाओं के ठुमके के बीच हुए हर्ष फायरिंग में गोली लगने से 12 साल की बच्ची की मौत हो गयी.

मृतका दीपनगर थाना इलाके के गंजपर गांव निवासी बालो यादव की 12 वर्षीया पुत्री टुसी कुमारी है. मृतका के पिता का आरोप है कि गांव के ही मुन्ना यादव की बेटी का बर्थडे था. इस दौरान गांव में ही बार बालाओं के डांस का इंतजाम किया गया था. बार बालाओं के ठुमके के बीच शराब का भी इंतजाम किया गया था. डांस के बीच ही कुछ युवक मस्ती में कट्टा से फायरिंग करने लगे, इसी बीच अपने घर के छत से कार्यक्रम देख रही बच्ची के सिर में गोली लग गयी. गोली लगते ही आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

सदर अस्पताल में घटना को छिपाने के लिए आरोपित पक्ष के लोग काफी देर तक मृतका के पिता से मान मनौव्वल करते देखे गए. पिता पर जबरन छत से गिरने से मौत बताने के दबाव बना रहे थे. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही दीपनगर थानाध्यक्ष एसके जायसवाल अस्पताल पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए. उन्होंने बताया कि जिस जगह कार्यक्रम चल रहा था वहां जगह कम था. इसी दौरान किसी ने फायरिंग कर दिया, जो बच्ची के सिर में लग गई. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजन को सौंप दी गई है, जिसके यहां बर्थडे पार्टी था, वह सभी परिवार अंडर ग्राउंड हो गए हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.