Abhi Bharat

बेगूसराय : प्रेम-प्रसंग में एक साल पूर्व घर से फरार प्रेमी युगल पहुंचे कोर्ट, न्यायालय के आदेश से कोर्ट में हुयी शादी

नूर आलम

बेगूसराय में गुरूवार की सुबह कोर्ट परिसर में अचानक उस समय मजमा लग गया और शोर-शराबा सुनकर दर्जनों लोग इकठ्ठा हो गए जब एक साल से फरार चल रहे प्रेमी युगल कोर्ट मैरिज करने कोर्ट पहुँच गये. वहीं उनके परिजन भी कोर्ट पहुँच गये और दोनों को लताड़ने लगें. हालाकि परिजनों की खिलाफत के बाद भी कोर्ट ने दोनों को बालिग़ करार देते हुए उन्हें विवाह की अनुमति दे दी और न्यायालय परिसर में ही दोनों परिणय सूत्र में बंध गयें.

कहते हैं कि प्यार कभी झुकता नहीं, इस बात को गुरूवार को एक प्रेमी युगल ने कोर्ट सच साबित कर दिया. गुरूवार की सुबह पता चला कि किसी प्रेमी युगल को कोर्ट लाया गया है. जिसके बाद लोगों की भीड़ वहां इकट्ठी हो गयी. प्रेमी युगल के आने के साथ ही उनके परिजन भी कोर्ट पहुंचें. परिनो ने कोर्ट में आते ही हंगामा शुरू कर दिया. विदित हो कि दोनो पिछले एक साल से फरार चल रहे थे और लड़की के पिता ने लड़के पर अपहरण का केस भी दर्ज कराया था. कोर्ट में लड़के को लड़की के पिता का क्रोध सहना पड़ा, लेकिन जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा जब दोनो को बालिग करार दिया गया तो कोर्ट में ही दोनों की शादी करायी गई. जिसके साक्षी परिजन, अधिवक्ता व कई लोग बने.

शादी के बाद नवदंपति ने परिजनों व बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लिया. साथ ही शादी के बाद कोर्ट द्वारा लड़के को अग्रिम जमानत दे दिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पढ़ाई के दौरान ही दोनों की आंखे लड़ी, धीरे-धीरे इश्क परवान चढ़ा और दोनो अपने-अपने घर से साथ में फरार हो गए थे.

You might also like

Comments are closed.