कैमूर : नशा मुक्ति दिवस पर निकाली गई प्रभात फेरी
कैमूर में शनिवार को भभुआ समाहरणालय से नशा मुक्ति दिवस को लेकर कैमूर डीडीसी व पदाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर शहर में प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी के माध्यम से नशा मुक्ति को लेकर शहर में लोगों को नशा से मुक्ति के लिए जागरूक करने का काम किया गया.
वही इस संबंध में कैमूर डीडीसी डॉ गजेन्द्र कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के निर्देश पर नशा मुक्ति दिवस पर जिला में नशा मुक्ति को लेकर आज प्रभात पर निकाला गया. जिसमें सभी विद्यालय के छात्र-छात्रा एवं पदाधिकारीयों ने भाग लिया है, इसके तहत नशा मुक्ति को लेकर प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नशा से मुक्ति दिलाना एंव नशा मुक्त रहना यह एक सामाजिक कार्य है.
इसके साथ ही उन्होंने जिला के लोगों से अपील किया है कि जहां भी लोग नशा करते दिखें तो आप उनको नशा छोड़ने के लिए अपील करें. क्योंकि की नशा करने की वजह से उसके घर परिवार के साथ साथ समाज का बुरा हाल हो जाता है. जिसके कारण ना घर के लोग बल्कि समाज भी आगे नहीं बढ़ पाता है, इसलिए नशा से दूर रहें और अपने घर परिवार के साथ समाज को भी आगे बढ़ने दें. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.